Hindi

Asian Paints हुआ 'लाल', जानें कहां तक गिरेगा भाव

Hindi

Asian Paints Share Today

कमजोर डिमांड और खराब तिमाही नतीजों के बाद एशियन पेंट्स के शेयर धड़ाम हो गए हैं। सोमवार, 11 नवंबर की दोपहर 12 बजे तक शेयर करीब 9% तक टूट गए हैं।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

Asian Paints Share Price

11 नवंबर को एशियन पेंट्स के शेयर दोपहर 12 बजे तक गिरावट के साथ 2,540.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे क्या हैं

एशियन पेंट्स के दूसरी तिमाही में मुनाफे में 44% की गिरावट आई है, जो 694 करोड़ रुफए है। कंपनी की आय 8,028 करोड़ रुपए पर आ गई है, जो सालाना आधार पर 5.3% की गिरावट है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

Asian Paints Share : कहां तक जाएगा

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने एशियन पेंट्स के टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती की है। जेपी मॉर्गन ने रेटिंग घटाकर अंडरवेट कैटेगरी कर दिया है। 2,800 रु से घटाकर टारगेट 2,400 रु कर दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

Asian Paints Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कमजोर डिमांड और सेटिंमेंट के हिसाब से शेयर पर 2,290 रुपए के टारगेट के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। बढ़ते कॉम्पटिशन को कंपनी के पिछड़ने का कारण बताया है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

एशियन पेंट्स शेयर का नया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एशियन पेंट्स के शएयर का टारगेट 2,850 रुपए से घटाकर 2,500 रु कर दिया न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज ने बताया कि कॉम्पटिशन से गिरावट है

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@Zivlex