पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। एकादशी से पहले सोना करीब 1000 रुपए सस्ता हो चुका है।
2 नवंबर को जहां सोने की कीमत 78,425 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, वहीं अब 9 नवंबर को सोना 77,382 रुपए पर आ गया है। यानी हफ्तेभर में इसके दाम 1043 रुपए कम हुए हैं।
हालांकि, इस साल सोना जनवरी से अब तक करीब 14000 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोने की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब बढ़कर 77,832 रुपए हो चुकी है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमत साल के आखिर तक 80,000 रुपए का लेवल छू सकती हैं। इसकी वजह एकादशी के बाद शादी-ब्याह के सीजन की शुरुआत को माना जा रहा है।
चांदी की बात करें तो पिछले हफ्ते इसकी कीमतें भी कम हुई हैं। 2 नवंबर को चांदी जहां 93,501 रुपए पर थी, वहीं अब 91,130 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
यानी हफ्ते भर में चांदी की कीमत में करीब 2371 रुपए की कम आई है।
चांदी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक इसके दाम 1 लाख रुपए के लेवल तक पहुंच सकते हैं।
सोने के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो 30 अक्टूबर को इसने 79,681 रुपए का लेवल छुआ था। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को अपने उच्चतम स्तर 99,151 रुपए पर पहुंच गई थी।