एग्रो केमिकल सेक्टर के पेनी स्टॉक इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर में एक बार फिर हलचल है। पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला ये शेयर एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
शुक्रवार, 8 नवंबर को इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर 0.96% की बढ़त के साथ 4.21 रुपए के लेवल पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 790 करोड़ रुपए का है।
Evexia Lifecare ने कंपनी में 65% हिस्सेदारी पाने के लिए DIPO नेड रिसर्च इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (डिपोनड) से एक डील की है।
इवेक्सिया प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने के बाद डिपोनड में 1.86 लाख रुपए और क्वासी-कैपिटल के तौर पर एक्स्ट्रा 15 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।
इवेक्सिया लाइफकेयर की स्ट्रैटजी ऑर्गेनिक ग्रोथ और स्ट्रैटिजिक एक्विजिशन के जरिए अपने फार्मास्युटिकल बिज़नेस का विस्तार करने की है। इससे कंपनी को नए बाजारों में अवसर मिल सकता है।
डिपोनड ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट, फॉर्मूलेशन और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च सर्विस का काम करती है। इवेक्सिया से उसकी डील दो महीने के अंदर पूरी हो सकती है।
इससे पहले एवेक्सिया लाइफकेयर ने UAE के 10 मेडिकल सेंटर वाले एक SPV में 51% हिस्सेदारी पाने के लिए यूएई हेल्थकेयर मार्केट में विस्तार किया। इसके लिए 190 करोड़ रुपए निवेश किए।
एवेक्सिया अपने मौजूदा बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर विट्टल्स मेडिकेयर में 51% हिस्सेदारी हासिल करने का ऐलान किया है।
कवित इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाने वाला इवेक्सिया लाइफकेयर के शेयरों का 52 वीक लो 1.55 रु है। इस शेयर ने 171.6% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तिमाही नतीजे भी पॉजिटिव हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।