Hindi

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है 4 रुपए वाला स्टॉक, अब फिर भागने को तैयार!

Hindi

Evexia Lifecare Ltd Share

एग्रो केमिकल सेक्टर के पेनी स्टॉक इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर में एक बार फिर हलचल है। पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला ये शेयर एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Evexia Lifecare Share Price

शुक्रवार, 8 नवंबर को इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर 0.96% की बढ़त के साथ 4.21 रुपए के लेवल पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 790 करोड़ रुपए का है।

Image credits: Freepik
Hindi

इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड की डील

Evexia Lifecare ने कंपनी में 65% हिस्सेदारी पाने के लिए DIPO नेड रिसर्च इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (डिपोनड) से एक डील की है।

Image credits: Freepik
Hindi

इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड का निवेश

इवेक्सिया प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने के बाद डिपोनड में 1.86 लाख रुपए और क्वासी-कैपिटल के तौर पर एक्स्ट्रा 15 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

इवेक्सिया लाइफकेयर की स्ट्रैटजी क्या है

इवेक्सिया लाइफकेयर की स्ट्रैटजी ऑर्गेनिक ग्रोथ और स्ट्रैटिजिक एक्विजिशन के जरिए अपने फार्मास्युटिकल बिज़नेस का विस्तार करने की है। इससे कंपनी को नए बाजारों में अवसर मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

डिपोनड क्या काम करती है

डिपोनड ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट, फॉर्मूलेशन और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च सर्विस का काम करती है। इवेक्सिया से उसकी डील दो महीने के अंदर पूरी हो सकती है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

एवेक्सिया लाइफकेयर ने पूरी की ये डील

इससे पहले एवेक्सिया लाइफकेयर ने UAE के 10 मेडिकल सेंटर वाले एक SPV में 51% हिस्सेदारी पाने के लिए यूएई हेल्थकेयर मार्केट में विस्तार किया। इसके लिए 190 करोड़ रुपए निवेश किए।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

डायग्नोस्टिक सेंटर की हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान

एवेक्सिया अपने मौजूदा बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर विट्टल्स मेडिकेयर में 51% हिस्सेदारी हासिल करने का ऐलान किया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

इवेक्सिया लाइफकेयर शेयर 52 वीक लो

कवित इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाने वाला इवेक्सिया लाइफकेयर के शेयरों का 52 वीक लो 1.55 रु है। इस शेयर ने 171.6% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तिमाही नतीजे भी पॉजिटिव हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@PaullGallery

Future बनाना है ब्राइट? इन 6 Stocks में करें BUY, पैसा बरस पड़ेगा!

चटक हुआ सोने का रंग, आज फिर बढ़ गए Gold के भाव, जानें लेटेस्ट रेट

6 शेयर डूबा सकते हैं लुटिया, सोमवार को रखें नजर

13 STOCKS अभी मत बेचना! मिल सकता है 55% तक रिटर्न