Hindi

Future बनाना है ब्राइट? इन 6 Stocks में करें BUY, पैसा बरस पड़ेगा!

Hindi

1. L&T Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Macquarie, Nomura और Goldman Sachs ने एल एंड टी शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 4210, 4100 और 3960 रुपए है। अभी शेयर 3,650.05 रु पर है।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Titan Share Price Target

टाटा ग्रुप का शेयर टाइटन पर ब्रोकरेज बुलिश CLSA, Jefferies और Citi बुलिश है। इस शेयर का टारगेट प्राइस क्रमश: 4221, 3400 और 4110 रुपए दिया है। अभी शेयर 3,183 रु पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. Tata Steel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, जेपी मॉर्गन और Morgan Stanley ने टाटा स्टील को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस क्रमश: 195, 180 और 175 रुपए दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

4. Mahindra & Mahindra Share Price Target

ऑटो स्टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा पर ब्रोकरेज हाउस जेफरीज, नोमुरा और सिटी बुलिश है। इस शेयर का टारगेट प्राइस क्रमश: 3700, 3664, 3520 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,960.60 रु पर है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

5. Indian Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और Morgan Stanley टाटा ग्रुप के एक और स्टॉक इंडियन होटल्स को बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 785 और 759 रुपए दिया है। अभी शेयर 730.95 रु पर है।

Image credits: Getty
Hindi

6. Bharat Electronics Share Price Target

डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। अभी शेयर 297 रुपए पर है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर पर बुलिश हैं। एक साल में शेयर 110% का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@DoYoNo

चटक हुआ सोने का रंग, आज फिर बढ़ गए Gold के भाव, जानें लेटेस्ट रेट

6 शेयर डूबा सकते हैं लुटिया, सोमवार को रखें नजर

13 STOCKS अभी मत बेचना! मिल सकता है 55% तक रिटर्न

मुकेश अंबानी जैसी बनाओ अपनी Morning, सक्सेफुल न बन जाओ तो कहना!