Hindi

Asian Paints से लेकर Tata Motors तक...आज टेंशन दे सकते हैं 9 STOCKS

Hindi

1. Asian Paints Share

एशियन पेंट्स का मुनाफा, इनकम, एबिटडा और मार्जिन पिछले साल की तुलना में गिर गया है। मुनाफे में 44% की कमी आई है। आय साल दर साल के आधार पर 5% तक गिर गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Tata Motors Share

सितंबर में समाप्त तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर आए हैं। इस दौरान टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3,343 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले 3,764 करोड़ रुपए पर था।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. LIC Share

भारतीय जीवन बीमा निगम का प्रॉफिट सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में घटकर 7,621 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इसी दौरान 7,925 करोड़ रुपए था। कंपनी की आज में इजाफा हुआ है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

4. Ola Electric Share

ओला इलेक्ट्रिक का तिमाही घाटा 495 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछली साल इसी तिमाही 524 करोड़ रुपए के घाटे से कम है। जून तिमाही में भी कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Aarti Industries Share

स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी आरती इंडस्ट्रीज का मुनाफा सितंबर तिमाही 43% गिरकर 52 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले 91 करोड़ रुपए था। हालांकि, कंपनी की आय 12% बढ़ी है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Whirlpool Share

सितंबर में समाप्त तिमाही में Whirlpool का प्रॉफिट घटकर 287 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले 384.7 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय 1,400 करोड़ से बढ़कर 1,582 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

7. Equitas SFB Share

स्मॉल फाइनेंस बैंक इक्विटास SFB का प्रॉफिट कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में बहुत ज्यादा गिरा है। सालाना आधार पर 198 करोड़ से घटकर 13 करोड़ पर आ गया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

8. Relaxo Footwears Share

कंपनी का मुनाफा 16.88% घटकर 36.73 करोड़ रुपए रह गया है। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की तुलना में 5.02% घटकर 679.37 करोड़ रुपए पर आ गया है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

9. JSW Steel Share

कोयला मंत्रालय ने मांड-रायगढ़ में बनई और भालूमुडा कोल ब्लॉक के लिए JSW स्टील के साथ कोल ब्लॉक डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन एग्रीमेंट को खत्म कर दिया है। इसका असर आज शेयर पर पड़ सकता है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

10. DCX Systems Share

डिफेंस और एयरोस्पेस सेग्मेंट की कंपनी DCX Systems को लॉकहीड मार्टिन से बड़ा परचेज ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को शेयर 0.48% गिरकर 339.55 रुपए पर बंद हुआ है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

11. Fortis Healthcare Share

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.6% की साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ 176.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी की आय 1,770 करोड़ रुपए से बढ़कर 1988 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@elef89

देवउठनी एकादशी से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें कितने घट गए दाम

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है 4 रुपए वाला स्टॉक, अब फिर भागने को तैयार!

Future बनाना है ब्राइट? इन 6 Stocks में करें BUY, पैसा बरस पड़ेगा!

चटक हुआ सोने का रंग, आज फिर बढ़ गए Gold के भाव, जानें लेटेस्ट रेट