रिकवरी मोड पर बाजार, इन 7 शेयरों से बन सकता है Max Return
Hindi

रिकवरी मोड पर बाजार, इन 7 शेयरों से बन सकता है Max Return

1. Indian Oil Share Price Target
Hindi

1. Indian Oil Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी ताजा रिपोर्ट में एक्सराइज ड्यूटी बढ़ने बाद ऑयल कंपनियों में दांव लगाने की सलाह दी है। Indian Oil शेयर का टारगेट प्राइस 170 रु से 150 रु कर दिया है

Image credits: X Twitter
2. BPCL Share Price Target
Hindi

2. BPCL Share Price Target

HSBC ने BPCL के शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट प्राइस 440 रुपए से घटाकर 400 रु कर दिया है, जो करंट रेट 275.85 से करीब 45% ज्यादा है।

Image credits: Pexels
3. HPCL Share Price Target
Hindi

3. HPCL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने HPCL शेयर खरीदने की सलाह दिया है। इसका टारगेट प्राइस 450 रुपए से बढ़ाकर 480 रुपए कर दिया है। अभी यह शेयर 354.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Kalyan Jewellers Share Price Target

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्सके शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 625 रुपए दिया है। इससे करीब 29% ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

5. Gokaldas Exports Share Price Target

सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में टेक्सटाइल कंपनी Gokaldas Exports को टैरिफ का फायदा मिलने की बात कही है। बाय रेटिंग के साथ इसका टारगेट 1,141 रुपए दिया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

6. Vardhman Textiles Share Price Target

सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में Vardhman Textiles के शेयर पर भी दांव लगाने को कहा गया है। इसका टारगेट प्राइस 588 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Welspun Living Share Price Target

सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Welspun Living के शेयर को भी ट्रंप टैरिफ का लाभ होने की बात कही है। बाय रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस 176 रुपए दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Gold बना Market Loss का मरहम! आज का भाव दिल खुश कर देगा

Adani ग्रुप के 10 में से 9 स्टॉक टूटे, सिर्फ एक ने बचाई लाज

सिर्फ ₹500 में शुरू होने वाले 8 छोटे-धांसू बिजनेस, जो लाइफ बदल देंगे!

सरकार के इस फैसले क्या महंगा होगा Petrol-Diesel? जानें अभी का रेट