ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी ताजा रिपोर्ट में एक्सराइज ड्यूटी बढ़ने बाद ऑयल कंपनियों में दांव लगाने की सलाह दी है। Indian Oil शेयर का टारगेट प्राइस 170 रु से 150 रु कर दिया है
HSBC ने BPCL के शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट प्राइस 440 रुपए से घटाकर 400 रु कर दिया है, जो करंट रेट 275.85 से करीब 45% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने HPCL शेयर खरीदने की सलाह दिया है। इसका टारगेट प्राइस 450 रुपए से बढ़ाकर 480 रुपए कर दिया है। अभी यह शेयर 354.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्सके शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 625 रुपए दिया है। इससे करीब 29% ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में टेक्सटाइल कंपनी Gokaldas Exports को टैरिफ का फायदा मिलने की बात कही है। बाय रेटिंग के साथ इसका टारगेट 1,141 रुपए दिया है।
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में Vardhman Textiles के शेयर पर भी दांव लगाने को कहा गया है। इसका टारगेट प्राइस 588 रुपए दिया है।
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Welspun Living के शेयर को भी ट्रंप टैरिफ का लाभ होने की बात कही है। बाय रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस 176 रुपए दिया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।