सिर्फ ₹500 में शुरू होने वाले 8 छोटे-धांसू बिजनेस, जो लाइफ बदल देंगे!
Hindi

सिर्फ ₹500 में शुरू होने वाले 8 छोटे-धांसू बिजनेस, जो लाइफ बदल देंगे!

1. पेपर बैग और गिफ्ट बैग बनाना
Hindi

1. पेपर बैग और गिफ्ट बैग बनाना

पर्यावरण के बढ़ते प्रति जागरूकता के कारण कागज के बैग की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। 500 रु में ब्राउन पेपर, ग्लू, रिबन खरीद शुरुआत कर सकते हैं। दुकानों, बुटीक, मेले में बेच सकते हैं

Image credits: Freepik
2. हैंडमेड राखी और ग्रीटिंग कार्ड बनाना
Hindi

2. हैंडमेड राखी और ग्रीटिंग कार्ड बनाना

त्योहारों और खास मौकों पर लोग यूनिक और पर्सनल टच वाली चीजें पसंद करते हैं। 500 रुपए में आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान लेकर शुरू करें। WhatsApp या Instagram से ऑर्डर ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
3. होममेड फेस पैक या स्क्रब बनाना
Hindi

3. होममेड फेस पैक या स्क्रब बनाना

बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी जैसी घरेलू चीज़ों से DIY फेस पैक तैयार करें। 500 रुपए में 10–15 पैक बना सकते हैं। लोकल महिलाओं को बेच सकते हैं। बस पैकेजिंग पर थोड़ा ध्यान देना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

4. मोमबत्ती (Candle) बनाएं

फेस्टिवल्स, पूजा और गिफ्टिंग में कैंडल्स की काफी डिमांड रहती है। 500 रुपए में वैक्स, सांचे और रंग आसानी से खरीद सकते हैं। इसे ऑनलाइन या लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

5. रेजिन आर्ट Key Chain बनाना

यह ट्रेंडिंग बिजनेस है और सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है। 500 रुपए में बेसिक रेजिन किट खरीदकर सुंदर की-चेन बनाएं। Insta Reels बनाकर ऑर्डर भी पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

6. जूट बैग डेकोरेशन

सिंपल जूट बैग को आप मिरर वर्क, कलर या फैब्रिक पेंट से डेकोरेट कर सकते हैं। 500 रुपए में डेकोरेटिव मटेरियल खरीदें और लोकल बुटीक से टाई-अप करें।

Image credits: Getty
Hindi

7. पुराने सामान से क्राफ्ट बनाना

घर की पुरानी बोतलें, डब्बे और पेपर से सुंदर डेकोर आइटम (Upcycled Art) बनाएं। 500 रुपए में सिर्फ गोंद, रंग और सजावट का सामान खरीदें। बहुत से लोग गिफ्टिंग और सजावट के लिए खरीदते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

8. घर की मुरब्बा-अचार बनाकर बेचें

घर का स्वाद हमेशा ही डिमांड में रहता है। 500 रुपए मेंनींबू, आम या आंवले का मुरब्बा या अचार बना सकते हैं। 100-250ml की छोटी पैकिंग में बनाएं और मार्केटिंग करें।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

इन बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत होगी। 500-1000 रुपए में सिर्फ इनकी शुरुआत कर सकते हैं।

Image credits: Getty

सरकार के इस फैसले क्या महंगा होगा Petrol-Diesel? जानें अभी का रेट

Market Crash : इतिहास की 10 सबसे बड़ी गिरावट, जब डूब गए लाखों करोड़

Tariff की सुनामी में भी अंगद के पैर की तरह खड़े रहे ये 5 Stock

Tata Stocks का टॉर्चर! जानें कौन सा शेयर बना घाटे का बाप?