पर्यावरण के बढ़ते प्रति जागरूकता के कारण कागज के बैग की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। 500 रु में ब्राउन पेपर, ग्लू, रिबन खरीद शुरुआत कर सकते हैं। दुकानों, बुटीक, मेले में बेच सकते हैं
त्योहारों और खास मौकों पर लोग यूनिक और पर्सनल टच वाली चीजें पसंद करते हैं। 500 रुपए में आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान लेकर शुरू करें। WhatsApp या Instagram से ऑर्डर ले सकते हैं।
बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी जैसी घरेलू चीज़ों से DIY फेस पैक तैयार करें। 500 रुपए में 10–15 पैक बना सकते हैं। लोकल महिलाओं को बेच सकते हैं। बस पैकेजिंग पर थोड़ा ध्यान देना होगा।
फेस्टिवल्स, पूजा और गिफ्टिंग में कैंडल्स की काफी डिमांड रहती है। 500 रुपए में वैक्स, सांचे और रंग आसानी से खरीद सकते हैं। इसे ऑनलाइन या लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।
यह ट्रेंडिंग बिजनेस है और सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है। 500 रुपए में बेसिक रेजिन किट खरीदकर सुंदर की-चेन बनाएं। Insta Reels बनाकर ऑर्डर भी पा सकते हैं।
सिंपल जूट बैग को आप मिरर वर्क, कलर या फैब्रिक पेंट से डेकोरेट कर सकते हैं। 500 रुपए में डेकोरेटिव मटेरियल खरीदें और लोकल बुटीक से टाई-अप करें।
घर की पुरानी बोतलें, डब्बे और पेपर से सुंदर डेकोर आइटम (Upcycled Art) बनाएं। 500 रुपए में सिर्फ गोंद, रंग और सजावट का सामान खरीदें। बहुत से लोग गिफ्टिंग और सजावट के लिए खरीदते हैं।
घर का स्वाद हमेशा ही डिमांड में रहता है। 500 रुपए मेंनींबू, आम या आंवले का मुरब्बा या अचार बना सकते हैं। 100-250ml की छोटी पैकिंग में बनाएं और मार्केटिंग करें।
इन बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत होगी। 500-1000 रुपए में सिर्फ इनकी शुरुआत कर सकते हैं।