अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में तहलका मचा दिया है।
2 अप्रैल को ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ ऐलान के बाद ही बाजारों पर इसका असर दिखने लगा था। लेकिन सोमवार 7 अप्रैल को तो मानों सुनामी ही आ गई।
एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 10%, जापान के Nikkei में 6%, कोरिया के Kospi इंडेक्स में 4.50%, चीन के शंघाई इंडेक्स में 6.50% की गिरावट है।
वहीं, भारतीय बाजारों में सेंसेक्स 4% जबकि निफ्टी 4.28% तक टूटा है। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी 4 शेयर ऐसे हैं, जो मजबूती के साथ डटे हुए हैं।
तेजी - 1.15%
करंट प्राइस - 81.67 रुपए
तेजी - 0.98%
करंट प्राइस - 262.75 रुपए
तेजी - 0.36%
करंट प्राइस - 552.80 रुपए
तेजी - 0.34%
करंट प्राइस - 359.60 रुपए
तेजी - 0.18%
करंट प्राइस - 1158.20 रुपए
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।