इस हफ्ते भी टैरिफ का जिन्न बाजार को डराता रहेगा। अमेरिका के टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी उस पर 34% टैरिफ लगाया है। इसके अलावा भी अमेरिका ने कई देशों पर भारी Tariff लगा दिया है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से निकले फैसले भी इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करने में अहम रोल निभाएंगे। चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने टैरिफ के चलते इकोनॉमी सुस्त पड़ने की आशंका जताई है।
इस हफ्ते चीन में मार्च की महंगाई के आंकड़ों के अलावा ऑटो सेल्स और PPI के नंबर्स भी आने हैं। ऐसे में इन पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक इस हफ्ते होनी है। माना जा रहा है कि 9 अप्रैल को रिजर्व बैंक रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। इसका असर भी बाजार पर दिखेगा।
इस हफ्ते 11 अप्रैल को रिटेल महंगाई के साथ ही इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के भी डेटा आने हैं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थित को देखते हुए बाजार पर असर दिख सकता है।
विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की गतिविधि का भी असर बाजार पर दिखेगा। बीते हफ्ते FII ने बाजार में 13730 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। वहीं DII ने 5633 करोड़ की खरीदारी की थी।
इस हफ्ते कोई मेनबोर्ड इश्यू नहीं है। सिर्फ 3 SME आईपीओ की लिस्टिंग होना है। इनमें रेटागियो इंडस्ट्रीज, इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस और स्पिनारू कमर्शियल के आईपीओ हैं।
इस हफ्ते सरस्वती साड़ी डिपो और आशियाना हाउसिंग अंतरिम डिविडेंड देंगी, जिसका रिकार्ड डेट 10 और 11 अप्रैल है। इसके अलावा Crisil फाइनल डिविडेंड देगी, जिसका रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल है।