इस हफ्ते भी डराएगा Tariff का जिन्न! 8 Factor जो तय करेंगे बाजार की दशा
Hindi

इस हफ्ते भी डराएगा Tariff का जिन्न! 8 Factor जो तय करेंगे बाजार की दशा

1- ट्रंप का टैरिफ
Hindi

1- ट्रंप का टैरिफ

इस हफ्ते भी टैरिफ का जिन्न बाजार को डराता रहेगा। अमेरिका के टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी उस पर 34% टैरिफ लगाया है। इसके अलावा भी अमेरिका ने कई देशों पर भारी Tariff लगा दिया है।

Image credits: freepik
2- फेडरल रिजर्व मीटिंग
Hindi

2- फेडरल रिजर्व मीटिंग

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से निकले फैसले भी इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करने में अहम रोल निभाएंगे। चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने टैरिफ के चलते इकोनॉमी सुस्त पड़ने की आशंका जताई है।

Image credits: freepik
3- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
Hindi

3- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

इस हफ्ते चीन में मार्च की महंगाई के आंकड़ों के अलावा ऑटो सेल्स और PPI के नंबर्स भी आने हैं। ऐसे में इन पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।

Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi

4- रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक इस हफ्ते होनी है। माना जा रहा है कि 9 अप्रैल को रिजर्व बैंक रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। इसका असर भी बाजार पर दिखेगा।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5- डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

इस हफ्ते 11 अप्रैल को रिटेल महंगाई के साथ ही इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के भी डेटा आने हैं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थित को देखते हुए बाजार पर असर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

6- FII-DII फ्लो

विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की गतिविधि का भी असर बाजार पर दिखेगा। बीते हफ्ते FII ने बाजार में 13730 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। वहीं DII ने 5633 करोड़ की खरीदारी की थी।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7- SME IPO की लिस्टिंग

इस हफ्ते कोई मेनबोर्ड इश्यू नहीं है। सिर्फ 3 SME आईपीओ की लिस्टिंग होना है। इनमें रेटागियो इंडस्ट्रीज, इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस और स्पिनारू कमर्शियल के आईपीओ हैं।

Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi

8- कंपनियों के डिविडेंड-बोनस

इस हफ्ते सरस्वती साड़ी डिपो और आशियाना हाउसिंग अंतरिम डिविडेंड देंगी, जिसका रिकार्ड डेट 10 और 11 अप्रैल है। इसके अलावा Crisil फाइनल डिविडेंड देगी, जिसका रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल है।

Image credits: Freepik@dienfauh

Top 10: भारत की 10 सबसे अमीर कंपनियां, लिस्ट में 3 Bank शामिल

राम नवमी पर खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना

ATM PIN का Secret जानते हैं क्या? दिमाग घुमा देगा 4 Digit वाला Logic

Low Risk, High Return : इन 15 Stocks से होगी सैलरी से ज्यादा कमाई!