राम नवमी पर खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना
Hindi

राम नवमी पर खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कहां पहुंच गया सोना

पिछले एक हफ्ते में महंगा हुआ सोना
Hindi

पिछले एक हफ्ते में महंगा हुआ सोना

राम नवमी के मौके पर अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं, तो पहले भाव पता कर लें। बीते एक हफ्ते में सोने की कीमत में तेजी आई है।

Image credits: Pinterest- Chidambaram Gold Covering
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold
Hindi

हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold

IBJA के मुताबिक, पिछले शनिवार 29 मार्च को सोना 89,164 रुपए पर था, जो अब 91,014 पर पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते में सोना 1850 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।

Image credits: pinterest
कैरेट के हिसाब से क्या चल रहा सोने का भाव
Hindi

कैरेट के हिसाब से क्या चल रहा सोने का भाव

कैरेट के हिसाब से देखें तो फिलहाल 18 कैरेट सोने का भाव 68261 रुपए, 22 कैरेट 83369 रुपए और 24 कैरेट गोल्ड 91014 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
Hindi

3 महीने में 14,852 रुपए बढ़ गया Gold

2025 में 1 जनवरी से अब तक यानी तीन महीने में सोना 14,852 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब बढ़कर 91,014 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

2024 में कितना महंगा हुआ Gold

2024 में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ। 1 जनवरी को इसकी कीमत 63352 रुपए थी, जो 31 दिसंबर को 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई।

Image credits: social media
Hindi

Gold का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 3 अप्रैल को बना, जब इसकी कीमत 91,205 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थी।

Image credits: social media
Hindi

क्यों इतना महंगा हो रहा Gold

सोने में तेजी की सबसे बड़ी वजह ट्रंप का टैरिफ है। इसके अलावा शेयर बाजार में स्टेबिलिटी न होने की वजह से भी लोग वहां से पैसा निकालकर सोने में लगा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2025 में 95000 रुपए पहुंच सकता है Gold

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2025 में Gold 95000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हफ्तेभर में कितनी सस्ती हुई चांदी

चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में इसकी कीमत करीब 8000 रुपए कम हुई है। बीते शनिवार 5 अप्रैल को चांदी 1,00,892 रुपए पर थी, जो अब 92,910 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।

Image credits: instagram
Hindi

चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट कितना

चांदी के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 28 मार्च को छुआ था। तब चांदी के भाव 1,00,934 रुपए के स्तर पर पहुंच गए थे।

Image credits: instagram/mps jewellers jaitaran

ATM PIN का Secret जानते हैं क्या? दिमाग घुमा देगा 4 Digit वाला Logic

Low Risk, High Return : इन 15 Stocks से होगी सैलरी से ज्यादा कमाई!

हर घंटे Extra Income : Students के लिए 10 Super Easy कमाई Tricks

मंडप लगाओ या लो 7 फेरे, इन Couples को नहीं मिलेगा Marriage Certificate