राम नवमी के मौके पर अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं, तो पहले भाव पता कर लें। बीते एक हफ्ते में सोने की कीमत में तेजी आई है।
IBJA के मुताबिक, पिछले शनिवार 29 मार्च को सोना 89,164 रुपए पर था, जो अब 91,014 पर पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते में सोना 1850 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।
कैरेट के हिसाब से देखें तो फिलहाल 18 कैरेट सोने का भाव 68261 रुपए, 22 कैरेट 83369 रुपए और 24 कैरेट गोल्ड 91014 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
2025 में 1 जनवरी से अब तक यानी तीन महीने में सोना 14,852 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब बढ़कर 91,014 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है।
2024 में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ। 1 जनवरी को इसकी कीमत 63352 रुपए थी, जो 31 दिसंबर को 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई।
सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 3 अप्रैल को बना, जब इसकी कीमत 91,205 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थी।
सोने में तेजी की सबसे बड़ी वजह ट्रंप का टैरिफ है। इसके अलावा शेयर बाजार में स्टेबिलिटी न होने की वजह से भी लोग वहां से पैसा निकालकर सोने में लगा रहे हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2025 में Gold 95000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है।
चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में इसकी कीमत करीब 8000 रुपए कम हुई है। बीते शनिवार 5 अप्रैल को चांदी 1,00,892 रुपए पर थी, जो अब 92,910 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।
चांदी के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 28 मार्च को छुआ था। तब चांदी के भाव 1,00,934 रुपए के स्तर पर पहुंच गए थे।