हर घंटे Extra Income : Students के लिए 10 Super Easy कमाई Tricks
Hindi

हर घंटे Extra Income : Students के लिए 10 Super Easy कमाई Tricks

1. फ्रीलांसिंग (Freelancing)
Hindi

1. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

आपके पास राइटिंग, डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, कोडिंग स्किल है, तो फ्रीलांसिंग पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है। Upwork, Freelancer वेबसाइट्स पर ₹300-₹500 प्रति घंटे कमा सकते हैं।

Image credits: Freepik@shamira
2. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition)
Hindi

2. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition)

अगर किसी सब्जेक्ट में पकड़ अच्छी है, तो ऑनलाइन ट्यूटर बनकर कमाई कर सकते हैं। Byju’s, Vedantu और Unacademy जैसी प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्टर कर पढ़ाकर हर घंटे ₹500-₹800 कमा सकते हैं।

Image credits: Freepik
3. सोशल मीडिया हैंडलिंग (Social Media Handling)
Hindi

3. सोशल मीडिया हैंडलिंग (Social Media Handling)

कई बिजनेस-इंफ्लुएंसर्स सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करवाने लोगों को हायर करते हैं। कंटेंट पोस्ट, कमेंट्स रिप्लाई, पेज ग्रोथ स्ट्रेटेजी बनाने का काम होता है। कमाई हर घंटे ₹500-1000 तक

Image credits: Freepik
Hindi

4. कंटेंट राइटिंग (Content Writing)

अगर आपको लिखने का शौक है तो अपने शब्दों से कमाल कर सकते हैं। ब्लॉग्स, वेबसाइट्स और डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों के लिए कंटेंट राइटिंग करके हर आर्टिकल के 500-1500 रुपए कमा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

5. यूट्यूब या ब्लॉगिंग (Youtube or Blogging)

अगर आपके पास यूनिक स्किल, नॉलेज या एंटरटेनिंग टैलेंट है, तो यूट्यूब चैनल या ब्लॉग शुरू करें, थोड़ी मेहनत बाद एक बार यूजर्स आ गए तो ऐड्स और स्पॉन्सरशिप से अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

6. ऑनलाइन सर्वे और ट्रांसलेशन

Swagbucks, Toluna, Google Opinion Rewards जैसी वेबसाइट्स ऑनलाइन सर्वे के बदले पैसे देती हैं। ज्यादा लैंग्वेज आती हैं, तो ट्रांसलेशन कर प्रति सर्वे-ट्रांसलेशन ₹500-700 कमा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

7. फोटोग्राफी (Photography)

फोटोग्राफी पसंद है तो अपनी ली गई फोटोज को Shutterstock, Adobe Stock और Getty Images पर बेचकर ₹500-₹1000 रुपए तक कमाई कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

8. डेटा एंट्री (Data Entry)

आप डेटा एंट्री, फॉर्म फिलिंग और माइक्रोजॉब्स का काम करके हर घंटे करीब 500 रुपए या ज्यादा कमा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

9. हैंडमेड प्रोडक्ट्स (Handmade Products)

अगर आप क्रिएटिव हैं, हाथ से चीजें बनाते हैं तो उसे बेच पैसा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं। प्रति प्रोडक्ट कम से कम ₹500 कमाई होगी

Image credits: Freepik
Hindi

10. वीडियो एडिटिंग (Video Editing)

अगर आपके पास स्मार्टफोन-लैपटॉप है और वीडियो एडिटिंग में इंट्रेस्ट है, तो इस स्किल से सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाकर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए अच्छा चार्ज कर सकते हैं।

Image credits: Getty

मंडप लगाओ या लो 7 फेरे, इन Couples को नहीं मिलेगा Marriage Certificate

Gold Lovers के लिए Big News! दुर्गाअष्टमी पर सोना सस्ता, जानें रेट्स

52 वीक हाई से 50% टूटा ये बैंकिंग Stock, क्या अभी पैसा लगाना सही

Dream या Reality? ₹7 के शेयर ने बनाया करोड़पति, अभी भी मौका है!