ट्रंप के टैरिफ टेरर के बीच शेयर बाजार का मूड बिगड़ा नजर आया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कई स्टॉक्स भी लुढ़के।
कई पेनी स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इन्हीं में टाटा ग्रुप का भी एक शेयर है। इस शेयर का नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) है। इसने लॉन्ग टर्म में करोड़पति बना दिया है।
शुक्रवार, 4 अप्रैल को ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखने को मिली। यह रिटेल स्टॉक 1.89% गिरकर 5,567.90 रुपए पर बंद हुआ।
ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने 25 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस दौरान यह शेयर 7 रुपए से 5,567 रुपए के पार चला गया। इस दौरान निवेशकों को 57,309 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
25 साल के दौरान ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है। इस दौरान अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 1 लाख रु लगाकर शेयर को होल्ड किया होता तो उसका निवेश आज करीब 8 करोड़ रु हो गया होता
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और डीमार्ट को मालिक राधाकिशन दमानी ने भी टाटा ट्रेंट में निवेश कर रखा है। उनके पास इस कंपनी के 45,07,407 लाख शेयर (1,27% हिस्सेदारी) हैं।
1998 में बनी टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड रिटेल सेक्टर में काम करती है। यह देश की कई पॉपुलर रिटेल ब्रांड्स का संचालन करती है।
Westside, Zudio, Star Bazaar, Landmark और Utsa...इन सभी में कपड़ों से लेकर ग्रॉसरी और बच्चों तक के सामान मिलते हैं।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।