Dream या Reality? ₹7 के शेयर ने बनाया करोड़पति, अभी भी मौका है!
Hindi

Dream या Reality? ₹7 के शेयर ने बनाया करोड़पति, अभी भी मौका है!

शेयर बाजार में गिरावट में लुढ़का मल्टीबैगर स्टॉक
Hindi

शेयर बाजार में गिरावट में लुढ़का मल्टीबैगर स्टॉक

ट्रंप के टैरिफ टेरर के बीच शेयर बाजार का मूड बिगड़ा नजर आया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कई स्टॉक्स भी लुढ़के।

Image credits: Pexels
रिटेल स्टॉक का कमाल
Hindi

रिटेल स्टॉक का कमाल

कई पेनी स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इन्हीं में टाटा ग्रुप का भी एक शेयर है। इस शेयर का नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) है। इसने लॉन्ग टर्म में करोड़पति बना दिया है।

Image credits: freepik@stockimagefactorycom
Trent Share Price
Hindi

Trent Share Price

शुक्रवार, 4 अप्रैल को ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखने को मिली। यह रिटेल स्टॉक 1.89% गिरकर 5,567.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रेंट लिमिटेड शेयर का छप्पड़फाड़ रिटर्न

ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने 25 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस दौरान यह शेयर 7 रुपए से 5,567 रुपए के पार चला गया। इस दौरान निवेशकों को 57,309 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

Image credits: Freepik
Hindi

1 लाख रुपए बन गए 8 करोड़

25 साल के दौरान ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है। इस दौरान अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 1 लाख रु लगाकर शेयर को होल्ड किया होता तो उसका निवेश आज करीब 8 करोड़ रु हो गया होता

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

इस दिग्गज ने टाटा ट्रेंट में कर रखा है निवेश

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और डीमार्ट को मालिक राधाकिशन दमानी ने भी टाटा ट्रेंट में निवेश कर रखा है। उनके पास इस कंपनी के 45,07,407 लाख शेयर (1,27% हिस्सेदारी) हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

ट्रेंट लिमि़टेड क्या काम करती है

1998 में बनी टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड रिटेल सेक्टर में काम करती है। यह देश की कई पॉपुलर रिटेल ब्रांड्स का संचालन करती है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

ट्रेंट लिमिटेड के रिटेल ब्रांड्स कौन-कौन से हैं

Westside, Zudio, Star Bazaar, Landmark और Utsa...इन सभी में कपड़ों से लेकर ग्रॉसरी और बच्चों तक के सामान मिलते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Zero से Hero बनने की गारंटी! ये 10 Stocks देंगे Bumper Return

7 Tricks अपनाओ, Credit Card की EMI से छुटकारा पाओ! ब्याज होगा ZERO

Top Loser: फॉर्मा शेयरों पर भी दिखा Tariff का असर, 6% टूटे ये दो Stock

ATM से नहीं अब इन दो Bank Stocks से निकलेगा पैसा, Don’t Miss!