ATM से नहीं अब इन दो Bank Stocks से निकलेगा पैसा, Don’t Miss!
Hindi

ATM से नहीं अब इन दो Bank Stocks से निकलेगा पैसा, Don’t Miss!

1. SBI Share Price
Hindi

1. SBI Share Price

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयर में काफी समय से सुस्ती नजर आ रही है। शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 की सुबह 11 बजे तक यह शेयर गिरावट के साथ 777.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Getty
SBI Share Price Target
Hindi

SBI Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म UBS ने SBI शेयर की रेटिंग सेल से अपग्रेड कर न्यूट्रल कर दिया है। इसका टारगेट प्राइस भी 760 रुपए से बढ़ाकर 840 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik
SBI Share High/Low
Hindi

SBI Share High/Low

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने पिछले साल जून में अपना 916 रुपए का हाई बनाया था। इसके बाद से ही इसमें करेक्शन चल रहा था और मार्च 2025 में शेयर 680 रुपए के लो पर पहुंच गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

SBI शेयर में क्यों आएगी तेजी

ब्रोकरेज UBS ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि SBI के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अट्रैक्टिव है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी और 12 साल तक इनकम टैक्स फ्री होने से एसबीआई कस्टमर्स पॉजिटिव हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एसबीआई शेयर में क्या रिस्क है

ब्रोकरेज के अनुसार, नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स (NIMs) को लेकर रिस्क है लोकिन लिमिटेड। आने वाले समय में कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट घट सकती है। जिसका फायदा मिलेगा। लोन-डिपॉजिट ग्रोथ भी बूस्ट होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Bank of Baroda Share Price

बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर भी लंबे समय से करेक्शन में चल रहा है। शुक्रवार, 4 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक शेयर मामूली गिरावट के साथ 236.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Bank of Baroda Share Price Target

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर की रेटिंग भी UBS ने अपग्रेड कर न्यूट्रल से बाय कर दिया है। इसका टारगेट प्राइस अब 270 रुपए से बढ़ाकर 290 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Bank of Baroda Share High/Low

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 298 रुपए है, जबकि इसका लो लेवल 190 रुपए है, जहां शेयर मार्च 2025 में पहुंचा था। हालांकि, एक महीने में इसमें करीब 20% की रिकवरी आई है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

Bank of Baroda शेयर पर क्यों लगाएं दांव

ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है। FY25-27 में बैंक का लोन ग्रोथ 12% की रेट से बढ़ने की उम्मीद है। NIMs पर भी असर दिख सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

सजना-संवरना अब और भी महंगा! सोने के रेट ने बजट और दिल दोनों तोड़े

4 April : शुक्रवार को रहिए तैयार, बंपर कमाई कराएंगे ये 8 Stocks!

इन 10 शेयरों का बाल भी बांका नहीं कर पाया Tariff, एक तो 19% उछला

इस 1 शेयर पर लगाओ दांव, पैसा कमाओगे छप्पड़फाड़! फिर मत कहना बताया नहीं