Hindi

4 April : शुक्रवार को रहिए तैयार, बंपर कमाई कराएंगे ये 8 Stocks!

Hindi

1. Jio Financial Services Share

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने जॉइंट वेंचर में एक्स्ट्रा 66.5 करोड़ इन्वेस्ट किया है। इसके साथ कुल निवेश 84.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। गुरुवार को शेयर 230.64 रु पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

2. BHEL Share

भेल ने हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के साथ कंसोर्टियम पार्टनरशिप में राजस्थान पार्ट I पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड से डील किया है, जो 6000 MW भड़ला-फतेहपुर HVDC टर्मिनल स्टेशन के लिए है

Image credits: Freepik
Hindi

3. Ultratech Cement Share

अल्ट्राटेक सीमेंट वंडर वॉलकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने जा रही। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद इसकी जानकारी दी। गुरुवार को शेयर 11,595.10 रु पर बंद।

Image credits: Pexels
Hindi

4. Avenue Supermarts Share

डीमार्ट की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने Q4 अपडेट जारी किया। स्टैंडअलोन आय 14,462.39 करोड़ रहा। कंपनी ने बताया 31 मार्च तक स्टोर की संख्या 415 थी। गुरुवार को शेयर 4,155 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

5. RBL Bank Share

आरबीएल ने Q4 अपडेट जारी कर दिया है। मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कुल जमा सालाना आधार पर 7% और तिमाही आधार पर 4% बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

6. Jupiter Wagons Share

ज्यूपिटर वैगन्स की सब्सिडियरी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory ओडिशा में रेलव्हील एंड एक्सल फोर्जिंग प्लांट लगाने जा रही है। गुरुवार को शेयर 379.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

7. Paras Defence Share

पारस डिफेंस ने इजराइल की MicroCon Vision के साथ डील किया है। यह डील भारत में एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी लाने के लिए है। गुरुवार को शेयर 2.18% की तेजी के साथ 1,010.30 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

8. Thermax Ltd Share

Covacsis Technologies में कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी इनफिनिट अपटाइम इंक को 10 करोड़ रुपए में बेच दी है। अब Covacsis Technologies सहयोगी कंपनी नहीं है। शेयर 3,542 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

इन 10 शेयरों का बाल भी बांका नहीं कर पाया Tariff, एक तो 19% उछला

इस 1 शेयर पर लगाओ दांव, पैसा कमाओगे छप्पड़फाड़! फिर मत कहना बताया नहीं

Trump के Tariff से 9% टूटा IT शेयर, इन 10 Stock ने भी खाली की जेब

ट्रंप का टैरिफ भी नहीं दे पाएगा टेंशन, ये 7 शेयर देंगे इतना रिटर्न!