हिंडाल्को के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Citi बुलिश हैं। इस पर 725 रुपए का टारगेट दिया है। JP Morgan ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 670 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 656 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने JTL इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 122 रुपए दिया है, जो पहले 144 रुपए था। अभी शेयर 78 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने ऑटो एंड हाउसिंग फाइनेंस NBFC शेयर श्रीराम फाइनेंस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 810 रु दिया है, जो अभी 654 रुपए पर ट्रेड कर रहा है
सेंट्रम ब्रोकिंग ने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 1,680 रुपए दिया है। गुरुवार, 3 अप्रैल को शेयर 1,445.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
होम फर्स्ट फाइनेंस शेयर पर भी सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,482 रुपए दिया है, जो करंट भाव 1,005.65 रुपए से करीब 50% ज्यादा है।
Ugro Capital के शेयर पर सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 320 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 176.27 रुपए से करीब 85% ज्यादा है।
इस लिस्ट का आखिरी शेयर Aptus Value Housing Finance है, जिसका टारगेट सेंट्रम ब्रोकिंग ने 438 रुपए दिया है। गुरुवार, 3 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे तक शेयर 299.85 रु पर ट्रेड कर रहा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।