ट्रंप का टैरिफ भी नहीं दे पाएगा टेंशन, ये 7 शेयर देंगे इतना रिटर्न!
Hindi

ट्रंप का टैरिफ भी नहीं दे पाएगा टेंशन, ये 7 शेयर देंगे इतना रिटर्न!

1. Hindalco Share Price Target
Hindi

1. Hindalco Share Price Target

हिंडाल्को के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Citi बुलिश हैं। इस पर 725 रुपए का टारगेट दिया है। JP Morgan ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 670 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 656 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@Tenso
2. JTL Industries Share Price  Target
Hindi

2. JTL Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने JTL इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 122 रुपए दिया है, जो पहले 144 रुपए था। अभी शेयर 78 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है

Image credits: Freepik
3. Shriram Finance Share Price Target
Hindi

3. Shriram Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने ऑटो एंड हाउसिंग फाइनेंस NBFC शेयर श्रीराम फाइनेंस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 810 रु दिया है, जो अभी 654 रुपए पर ट्रेड कर रहा है

Image credits: Pexels
Hindi

4. Cholamandalam Investment Share Price Target

सेंट्रम ब्रोकिंग ने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 1,680 रुपए दिया है। गुरुवार, 3 अप्रैल को शेयर 1,445.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

5. Home First Finance Share Price Target

होम फर्स्ट फाइनेंस शेयर पर भी सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,482 रुपए दिया है, जो करंट भाव 1,005.65 रुपए से करीब 50% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

6. Ugro Capital Share Price Target

Ugro Capital के शेयर पर सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 320 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 176.27 रुपए से करीब 85% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

7. Aptus Value Share Price Target

इस लिस्ट का आखिरी शेयर Aptus Value Housing Finance है, जिसका टारगेट सेंट्रम ब्रोकिंग ने 438 रुपए दिया है। गुरुवार, 3 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे तक शेयर 299.85 रु पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Tariff: अमेरिका को क्या-क्या सामान बेचता है भारत, जानें कहां होगा असर

सोना सस्ता, लेकिन कीमत अब भी आसमान पर! जानें 1 तोला का रेट

Big Tip : गुरुवार को होगा बड़ा खेल! इन 8 स्टॉक्स से मत हटाना नजर

BIG ALERT! ये 2 शेयर डुबा सकते हैं पैसा, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं