BIG ALERT! ये 2 शेयर डुबा सकते हैं पैसा, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं
Hindi

BIG ALERT! ये 2 शेयर डुबा सकते हैं पैसा, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं

FMCG Stocks को लेकर निगेटिव रिपोर्ट
Hindi

FMCG Stocks को लेकर निगेटिव रिपोर्ट

FMCG सेक्टर के दो बड़े स्टॉक्स Hindustan Unilever (HUL) और Nestle India के शेयर को बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने डाउनग्रेड करने के साथ टारगेट प्राइस घटा दिया है।

Image credits: Freepik@Trend2023
क्या है रिपोर्ट
Hindi

क्या है रिपोर्ट

BofA ने बताया, HUL और नेस्ले इंडिया में कमजोर मांग, प्रतिस्पर्धा, महंगे वैल्यूएशन की चुनौतियां हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्थितियां बदल सकती हैं। शॉर्ट टर्म निवेशक अलर्ट रहें।

Image credits: Freepik@DoYoNo
HUL Share Price
Hindi

HUL Share Price

हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को 0.14% की मामूली बढ़त के साथ 2,237 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

Hindustan Unilever Share Price Target

Bank of America ने हिंदुस्तान यूनिलिवर शेयर की रेटिंग बाय से घटाकर न्यूट्रल कर दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,540 रुपए से घटाकर 2,330 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

हिंदुस्तान यूनिलिवर को लेकर चुनौतियां

BofA के अनुसार, HUL की मांग में सुधार की रफ्तार धीमी रह सकती है। मैक्रो- माइक्रो फैक्टर्स चुनौतियों से कंज्यूमर डिमांड पर दबाव है। महंगाई से प्राइसिंग में दिक्कतें आ सकती हैं।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

Nestle India Share Price

नेस्ले इंडिया का शेयर बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को 1.22% की गिरावट के साथ 2,206.70 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

Nestle India Share Price Target

BofA ने नेस्ले इंडिया की रेटिंग भी न्यूट्रल से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,315 रुपए से घटाकर 2,140 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

नेस्ले इंडिया के शेयर को लेकर रिपोर्ट

BofA का कहना है कि कमजोर डिमांड और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से नेस्ले इंडिया के ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। कॉफी और कोको की बढ़ती कीमतें भी दबाव डालेंगी, फ्यूचर में चीजें सुधर सकती हैं।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki

11% उछला रियल एस्टेट कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी भरी तिजोरियां

गहने भूल जाओ! सोने की कीमतें आज इतनी बढ़ी कि टूट जाएगा दिल, देखें रेट

2 April : जोरदार एक्शन दिखा सकते हैं 7 स्टॉक्स, एक तो ₹1 से भी सस्ता

महीनेभर की कमाई 1 दिन में गंवाई! 52 वीक LOW पर पहुंचे ये 8 Stock