महीनेभर की कमाई 1 दिन में गंवाई! 52 वीक LOW पर पहुंचे ये 8 Stock
Hindi

महीनेभर की कमाई 1 दिन में गंवाई! 52 वीक LOW पर पहुंचे ये 8 Stock

नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन बाजार में कोहराम
Hindi

नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन बाजार में कोहराम

नए वित्त वर्ष की शुरुआत के पहले ही दिन शेयर बाजार ढेर हो गया। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों भारी गिरावट पर बंद हुए।

Image credits: freepik
UCO Bank के स्टॉक ने एक दिन में गंवाई महीनेभर की कमाई
Hindi

UCO Bank के स्टॉक ने एक दिन में गंवाई महीनेभर की कमाई

इस दौरान UCO Bank के शेयर ने पिछले 1 महीने में बनाई बढ़त सिर्फ एक दिन में गंवा दी। 1 अप्रैल को 7 स्टॉक अपने 52-वीक लो लेवल पर पहुंच गए।

Image credits: freepik
1- Punjab and Sind Bank
Hindi

1- Punjab and Sind Bank

पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 53% नीचे है। सिर्फ 2025 में ही ये 29% डाउन हुआ है। मंगलवार 1 अप्रैल को स्टॉक 20% की गिरावट के साथ 34.81 पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

2- UCO Bank

यूको बैंक का शेयर 2025 में पिछले तीन महीनों के दौरान ही 29% टूट चुका है। वहीं, स्टॉक अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 50% नीचे आ चुका है। इसका उच्चतम स्तर 62 रुपए का है।

Image credits: freepik
Hindi

3- Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 50% टूट चुका है। 2025 के तीन महीनों में शेयर में 27% की गिरावट आई है। मंगलवार को स्टॉक 3.21% नीचे 37.72 पर क्लोज हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

4- Central Bank

सेंट्रल बैंक का शेयर भी अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 44% नीचे आ चुका है। 2025 में ये 23 प्रतिशत तक टूट चुका है। मंगलवार 1 अप्रैल को शेयर 3.05% की गिरावट पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

5- Tata Elxsi

टाटा ग्रुप का ये स्टॉक अपने 52 वीक उच्चतम स्तर से 44% नीचे है। 2025 में अब तक शेयर में 25% की गिरावट आई है। मंगलवार को स्टॉक 2.81% की गिरावट पर 5069 पर बंद हुआ।

Image credits: freepik@creativaimages
Hindi

6- Metropolis

मेट्रोपॉलिस का शेयर अपने 52-वीक हाई से 34% नीचे आ चुका है। 2025 में ही ये स्टॉक 25% टूट चुका है। मंगलवार 1 अप्रैल को 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1525 पर क्लोज हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

7- Titan

Tata ग्रुप की ही एक और कंपनी टाइटन का शेयर अपने 52 वीक हाई से 23% टूट चुका है। 2025 में ये स्टॉक 8% नीचे आया है। मंगलवार को शेयर 2.52% की गिरावट के साथ 2986 पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

8- Tata Motors

Tata मोटर्स का शेयर भी अपने 52-वीक हाइएस्ट लेवल से करीब 56% तक टूट चुका है। इसका उच्चतम स्तर 1179.05 रुपए है। मंगलवार 1 अप्रैल को शेयर 0.39% गिरावट के बाद 671.40 पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: pinterest

22% उछल रॉकेट बना Vodafone Idea, इन 10 शेयरों ने भी बरसाया पैसा

बाजार में कोहराम! 8% टूटा बैंकिंग Stock..इन 10 शेयरों ने भी लगाई लंका

इस डिफेंस स्टॉक में दांव लगाओ, छप्पड़फाड़ कमाओ, बंपर कमाई की गारंटी!

Vodafone Idea Share: वोडाफोन-आइडिया शेयर में आई जान, जानें अब क्या करें