डिफेंस PSU कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है, जो 62,700 करोड़ का है। यह डील कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) से मिली है।
इस डील के तहत 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) की सप्लाई की जाएगी। इस ऑर्डर के बाद HAL की कुल ऑर्डर बुक 1.2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है।
इस बड़े ऑर्डर के बाद मंगलवार, 1 अप्रैल को एचएएल के शेयर में जबरदस्त तेजी है। आज शेयर करीब 7.5% तक बढ़ा। दोपहर 12.30 बजे तक यह शेयर 4,274 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर ने 9 जुलाई, 2024 को 5,675 रुपए का 52-वीक हाई लेवल टच किया था। 3 मार्च 2025 को 3,045.95 रुपए का 52 वीक लो लेवल बनाया था।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने Hindustan Aeronautics Ltd के शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए। 5,440 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, जो पहले 4,800 रुपए का था। यह प्राइस 30% तक ज्यादा है।
UBS का कहना है, LCH ऑर्डर पॉजिटिव सरप्राइज है। ऑर्डर डिलीवरी तीसरे साल से शुरू होने वाली है, जो FY28 से कंपनी की आय में अच्छा योगदान देगा। तेजस प्रोजेक्ट-इंजन डिलीवरी में तेजी आएगी
ब्रोकरेज यूबीएस का कहना है कि एचएएल डिफेंस सेक्टर का सबसे पसंदीदा स्टॉक है। ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए आय और लाभ (PAT) का अनुमान 3% तक बढ़ाया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।