डिफेंस PSU कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है, जो 62,700 करोड़ का है। यह डील कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) से मिली है।
Image credits: Gemini
Hindi
Hindustan Aeronautics Ltd का ऑर्डर डिटेल्स
इस डील के तहत 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) की सप्लाई की जाएगी। इस ऑर्डर के बाद HAL की कुल ऑर्डर बुक 1.2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
HAL Share Price
इस बड़े ऑर्डर के बाद मंगलवार, 1 अप्रैल को एचएएल के शेयर में जबरदस्त तेजी है। आज शेयर करीब 7.5% तक बढ़ा। दोपहर 12.30 बजे तक यह शेयर 4,274 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
HAL Share High/Low
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर ने 9 जुलाई, 2024 को 5,675 रुपए का 52-वीक हाई लेवल टच किया था। 3 मार्च 2025 को 3,045.95 रुपए का 52 वीक लो लेवल बनाया था।
Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi
HAL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म UBS ने Hindustan Aeronautics Ltd के शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए। 5,440 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, जो पहले 4,800 रुपए का था। यह प्राइस 30% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
ब्रोकरेज का क्या कहना है
UBS का कहना है, LCH ऑर्डर पॉजिटिव सरप्राइज है। ऑर्डर डिलीवरी तीसरे साल से शुरू होने वाली है, जो FY28 से कंपनी की आय में अच्छा योगदान देगा। तेजस प्रोजेक्ट-इंजन डिलीवरी में तेजी आएगी
Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi
डिफेंस सेक्टर का सबसे दमदार शेयर में HAL
ब्रोकरेज यूबीएस का कहना है कि एचएएल डिफेंस सेक्टर का सबसे पसंदीदा स्टॉक है। ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए आय और लाभ (PAT) का अनुमान 3% तक बढ़ाया है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।