आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपए तक सस्ता हो गया है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें घटा दी है, इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। चेन्नई में एटीएफ 6,064.10 रुपए तक सस्ता हुआ है।
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा कार्स की गाड़ियां आज से महंगी हो गई हैं। ये कीमतें कारों के मॉडल के आधार पर अलग-अलग बढ़ाई गई हैं।
महिलाओं के लिए चलाई जा रही इन्वेस्टमेंट स्कीम 'महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट' बंद कर दी गई है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2025 तक थी। इस पर सालाना 7.5% सालाना ब्याज मिलता था।
न्यू टैक्स रिजीम के तहत आज से 12 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा। 75,000 के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी। पुरानी टैक्स रिजीम जस की तस है।
अगर UPI और बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है तो इस नंबर पर आज से UPI नहीं चलेगा। ऐसे नंबरों को यूपीआई सिस्टम से हटा दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को बैंक और पोस्ट ऑफिस के ब्याज से होने वाली कमाई पर जो टैक्स छूट मिलती थी, उसे बढ़ाकर अब 50 हजार से 1 लाख रुपए कर दी गई है।
NPS में आने वाले केंद्रीय कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का लाभ उठा सकेंगे। कम से कम 25 साल की नौकरी वाले आखिरी 12 महीनों के औसत मूल वेतन के 50% तक पेंशन के लिए पात्र होंगे।
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) का प्रीमियम सालाना 2.5 लाख रुपए से ज्यादा होना कैपिटल एसेट माना जाएगा। इससे होने वाले फायदे पर कैपिटल गेन टैक्स लगेगा।
SBI, PNB, केनरा समेत कुछ बैंकों ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े कई नियम बदल दिए हैं। अब तय राशि से कम बैलेंस होने पर जुर्माना देना पड़ सकता है।