1 अप्रैल से हो रहे 10 बड़े बदलाव, पेंशन से Tax तक बदल जाएगा बहुत कुछ
Hindi

1 अप्रैल से हो रहे 10 बड़े बदलाव, पेंशन से Tax तक बदल जाएगा बहुत कुछ

1- LPG सिलेंडर की कीमत
Hindi

1- LPG सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 अप्रैल, 2025 को भी इनमें बदलाव हो सकता है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं।

Image credits: social media
2- ATF और सीएनजी-पीएनजी के दाम
Hindi

2- ATF और सीएनजी-पीएनजी के दाम

1 अप्रैल से एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। इसके बढ़ने से एयर टिकट महंगा हो जाता है। वहीं CNG और PNG की कीमतों में भी पहली तारीख को बदलाव दिख सकता है।

Image credits: Getty
3- UPI ID होंगी बंद
Hindi

3- UPI ID होंगी बंद

जिन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकाउंट्स लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, वो 1 अप्रैल से इन-एक्टिव हो जाएंगे। अगर आपने लंबे वक्त से इसका यूज नहीं किया है तो ये बंद हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

4- RuPay डेबिट कार्ड का नियम

RuPay डेबिट सेलेक्ट कार्ड में कुछ बड़े अपडेट्स करने जा रहा हैं। इसके तहत एक्सीडेंट में मृत्यु या स्थायी रूप से दिव्यांग होने पर 10 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर देगा।

Image credits: Getty
Hindi

5- यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS)

1 अप्रैल से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की शुरुआत हो रही है। यूपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये महीना होगी। ये 10 साल की सेवा पूरी करने पर मिलेगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

6- Tax स्लैब से जुड़ा बदलाव

न्यू टैक्स रिजीम के तहत 1 अप्रैल से 12 लाख तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री होगी। वहीं, नौकरीपेशा लोगों को 75000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलाकर 12.75 लाख की आय पर टैक्स नहीं लगेगा।

Image credits: freepik
Hindi

7- TDS लिमिट बढ़ी

1 अप्रैल से रेंट से होनेवाली इनकम पर TDS लिमिट 2.4 लाख से बढ़कर 6 लाख हो जाएगी। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस को FD से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस लिमिट 50,000 से बढ़कर 1 लाख हो जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

8- TCS लिमिट भी बढ़ी

1 अप्रैल से विदेश में पढ़ाई के लिए पैसा भेजने पर TCS लिमिट 7 लाख रुपए से बढ़कर 10 लाख हो जाएगी। वहीं, पैसा किसी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन से लोन लिया गया है तो TCS नहीं कटेगा।

Image credits: Getty
Hindi

9- बैंक खाते से जुड़ा बदलाव

1 अप्रैल से SBI, PNB समेत कई बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव कर रहे हैं। इसके लिए नई लिमिट तय होगी और बैलेंस कम होने पर पेनल्टी लगेगी।

Image credits: freepik
Hindi

10- बढ़ जाएगा टोल टैक्स

1 अप्रैल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी टोल टैक्स में इजाफा करने जा रहा है। इस बदलाव से आपको हाइवे पर गाड़ी चलाने के बदले अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

Image credits: FREEPIK

1 April : इन 15 शेयरों में रहेगी जबरदस्त हलचल! मंगलवार को रखें नजर

16 दिन छुट्टी! जानें अप्रैल में कब-कब बैंकों में लटका मिलेगा ताला

सिर्फ 1 प्लेट मशरूम की कीमत में आ जाएगा iPhone! जानिए कीमत

मर्सिडीज से भी महंगा कीड़ा! मिल गया तो बदल देगा आपकी किस्मत