हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 अप्रैल, 2025 को भी इनमें बदलाव हो सकता है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं।
1 अप्रैल से एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। इसके बढ़ने से एयर टिकट महंगा हो जाता है। वहीं CNG और PNG की कीमतों में भी पहली तारीख को बदलाव दिख सकता है।
जिन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकाउंट्स लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, वो 1 अप्रैल से इन-एक्टिव हो जाएंगे। अगर आपने लंबे वक्त से इसका यूज नहीं किया है तो ये बंद हो जाएगा।
RuPay डेबिट सेलेक्ट कार्ड में कुछ बड़े अपडेट्स करने जा रहा हैं। इसके तहत एक्सीडेंट में मृत्यु या स्थायी रूप से दिव्यांग होने पर 10 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर देगा।
1 अप्रैल से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की शुरुआत हो रही है। यूपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये महीना होगी। ये 10 साल की सेवा पूरी करने पर मिलेगी।
न्यू टैक्स रिजीम के तहत 1 अप्रैल से 12 लाख तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री होगी। वहीं, नौकरीपेशा लोगों को 75000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलाकर 12.75 लाख की आय पर टैक्स नहीं लगेगा।
1 अप्रैल से रेंट से होनेवाली इनकम पर TDS लिमिट 2.4 लाख से बढ़कर 6 लाख हो जाएगी। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस को FD से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस लिमिट 50,000 से बढ़कर 1 लाख हो जाएगी।
1 अप्रैल से विदेश में पढ़ाई के लिए पैसा भेजने पर TCS लिमिट 7 लाख रुपए से बढ़कर 10 लाख हो जाएगी। वहीं, पैसा किसी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन से लोन लिया गया है तो TCS नहीं कटेगा।
1 अप्रैल से SBI, PNB समेत कई बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव कर रहे हैं। इसके लिए नई लिमिट तय होगी और बैलेंस कम होने पर पेनल्टी लगेगी।
1 अप्रैल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी टोल टैक्स में इजाफा करने जा रहा है। इस बदलाव से आपको हाइवे पर गाड़ी चलाने के बदले अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।