मर्सिडीज से भी महंगा कीड़ा! मिल गया तो बदल देगा आपकी किस्मत
Hindi

मर्सिडीज से भी महंगा कीड़ा! मिल गया तो बदल देगा आपकी किस्मत

दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा
Hindi

दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा

दुनिया में एक ऐसा कीड़ा भी है जिसकी कीमत लग्जरी कार मर्सडीज से भी ज्यादा हो सकती है। इस कीड़े का नाम स्टैग बीटल (Stag Beetle) की, जिसे दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा माना जाता है।

Image credits: hulv850627@freepik
स्टैग बीटल कैसा कीड़ा है
Hindi

स्टैग बीटल कैसा कीड़ा है

स्टैग बीटल एक विशालकाय भृंग (Beetle) है, जो अपने खूबसूरत आकार और बड़े सींगनुमा जबड़ों के लिए जाना जाता है। इसके जबड़े हिरण के सींग की तरह दिखते हैं, इसलिए नाम Stag Beetle है।

Image credits: wirestock@freepik
स्टैग बीटल कहां पाया जाता है
Hindi

स्टैग बीटल कहां पाया जाता है

स्टैग बीटल मुख्य रूप से यूरोप, जापान और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है। इसकी अलग-अलग प्रजातियां होती हैं, लेकिन सबसे दुर्लभ और महंगे स्टैग बीटल जापान में मिलते हैं।

Image credits: wirestock@freepik
Hindi

स्टैग बीटल की कीमत कितनी है

स्टैग बीटल की कुछ दुर्लभ प्रजातियां 89,000 डॉलर करीब 75 लाख रुपए तक की कीमत में बिक चुकी हैं! भारत में मर्सडीज की कीमत ₹46.05 लाख से लेकर टॉप वैरिएंट ₹4.20 करोड़ तक है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैग बीटल कहां इतना महंगा बिका

जापान में लोग दुर्लभ-विशाल बीटल्स को पालतू की तरह रखते हैं। साल 1999 में, एक जापानी ब्रीडर ने एक दुर्लभ स्टैग बीटल को 89,000 डॉलर में बेचा था, जो अब तक का सबसे महंगा रिकॉर्ड है!

Image credits: Getty
Hindi

स्टैग बीटल का वजन कितना होता है

स्टैग बीटल का जीवनकाल 3 से 7 साल का होता है। नर स्टैग बीटल की लंबाई 35-75 मिमी और मादा की 30-50 मिमी होती है। इसका वजन 2 से 6 ग्राम तक होता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टैग बीटल कीड़ा इतना महंगा क्यों है

स्टैग बीटल की कुछ प्रजातियां बेहद दुर्लभ हैं। बड़े साइज वाले बीटल्स की कीमत ज्यादा होती है। इसे लकी चार्म भी माना जाता है। इसका इस्तेमाल दवाईयां बनाने में भी होता है।

Image credits: Getty

ईद की ईदी में सोना? देख लें आज का रेट, कहां-कहां सस्ता हुआ Gold

इस हफ्ते किस करवट बैठेगा बाजार, 7 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा

Gold: नवरात्रि पर खरीदना है सोना, जान लें हफ्तेभर में कितना हुआ महंगा

हर लीटर पर लूट! जानें कैसे ग्राहकों के साथ खेल करते हैं पेट्रोल पंप वाले