इस हफ्ते किस करवट बैठेगा बाजार, 7 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा
Hindi

इस हफ्ते किस करवट बैठेगा बाजार, 7 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा

पिछले हफ्ते ओवरऑल 109 प्वाइंट गिरा सेंसेक्स
Hindi

पिछले हफ्ते ओवरऑल 109 प्वाइंट गिरा सेंसेक्स

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 109 प्वाइंट यानी 0.14% गिरा है। वहीं, निफ्टी में बीते सप्ताह ओवरऑल 21 अंकों की तेजी रही।

Image credits: Gemini
आखिरी कारोबारी दिन 198 अंक टूटा सेंसेक्स
Hindi

आखिरी कारोबारी दिन 198 अंक टूटा सेंसेक्स

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 198 अंक टूटकर 77,414 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में 72 अंकों की गिरावट रही। ऐसे में निवेशक चिंता में हैं।

Image credits: freepik
वो 7 फैक्टर जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की चाल
Hindi

वो 7 फैक्टर जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की चाल

वो कौन-से फैक्टर हैं, जो अगले हफ्ते शेयर बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे। आइए जानते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

1- डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

2 अप्रैल को HSBC मैन्युफैक्चरिंग डेटा और 4 अप्रैल को सर्विस PMI के डेटा पर बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा RBI 4 अप्रैल को ही विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी करेगा।

Image credits: freepik
Hindi

2- ऑटोमोबाइल बिक्री के आंकड़े

ऑटोमोबाइल कंपनियां मार्च के सेल्स डेटा जारी करेंगी, जिनका असर ऑटो कंपनियों पर देखने को मिलेगा। मार्च में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में रिटेल सेल्स में गिरावट का अनुमान है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

3- अमेरिकी टैरिफ

ग्लोबल लेवल पर बाजार की निगाहें 2 अप्रैल पर होंगी, जब अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने वाला है। ये टैरिफ उन देशों के सामानों पर लगेगा, जो अमेरिका के सामानों पर टैरिफ लगाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

4- टैरिफ को लेकर हो सकता है नया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को टैरिफ को लेकर नया ऐलान कर सकते हैं। अगर टैरिफ आक्रामक हुए तो ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ सकती है, जिसका सीधा असर बाजार पर दिखेगा।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5- अमेरिकी रोजगार के आंकड़े

इस हफ्ते अमेरिका में JOBS के डेटा भी आने वाले हैं। इनमें फरवरी के लिए जॉब ओपनिंग, मार्च के लिए बेरोजगारी दर और नॉन-फॉर्म पेरोल डेटा शामिल है।

Image credits: freepik
Hindi

6- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

इस हफ्ते अमेरिका, चीन, जापान समेत कई देशों की ओर से मार्च के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे, जिस पर बाजार की नजर रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

7- FII-DII फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों पर भी शेयर मार्केट की नजर रहेगी। पिछले कुछ हफ्तों से FII की बिकवाली कम हुई है, जिसका असर बाजार पर पड़ा है।

Image credits: Freepik@shahingraphics

Gold: नवरात्रि पर खरीदना है सोना, जान लें हफ्तेभर में कितना हुआ महंगा

हर लीटर पर लूट! जानें कैसे ग्राहकों के साथ खेल करते हैं पेट्रोल पंप वाले

इस नवरात्रि खरीदोगे तो पैसों में खेलोगे, बेतहाशा रिटर्न देंगे 10 शेयर!

सोने के दाम पर लगा 'ग्रहण', जानें आज 24K Gold का ताजा भाव