अगर आप भी नवरात्रि पर सोना खरीदने चाहते हैं तो एक बार रेट जरूर चेक कर लें। पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है।
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार यानी 22 मार्च को सोना 88,169 रुपए पर था, जो अब 89164 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है। यानी हफ्तेभर में सोना 995 रुपए महंगा हुआ है।
18 कैरेट सोने का भाव फिलहाल 66873 रुपए, 22 कैरेट 81674 रुपए और 24 कैरेट शुद्ध सोने का रेट 89,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
2025 में 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब बढ़कर 89164 रुपए पहुंच गया है। यानी तीन महीने में सोना 13002 रुपए महंगा हो चुका है।
2024 में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ। 1 जनवरी 2024 को सोना 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर को बढ़कर 76162 रुपए पहुंच गया था।
सोने के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो 28 मार्च को इसने 89306 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ था।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 में सोने का भाव 95000 तक जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे सोने की डिमांड और कीमत बढ़ेगी।
चांदी की बात करें तो पिछले शनिवार को इसकी कीमत 97,620 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 1,00,892 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी हफ्तेभर में चांदी 3272 रुपए महंगी हुई है।