Gold: नवरात्रि पर खरीदना है सोना, जान लें हफ्तेभर में कितना हुआ महंगा
Business News Mar 30 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Pinterest
Hindi
पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में आया उछाल
अगर आप भी नवरात्रि पर सोना खरीदने चाहते हैं तो एक बार रेट जरूर चेक कर लें। पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है।
Image credits: social media
Hindi
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार यानी 22 मार्च को सोना 88,169 रुपए पर था, जो अब 89164 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है। यानी हफ्तेभर में सोना 995 रुपए महंगा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
89,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना
18 कैरेट सोने का भाव फिलहाल 66873 रुपए, 22 कैरेट 81674 रुपए और 24 कैरेट शुद्ध सोने का रेट 89,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
Image credits: instagram
Hindi
3 महीने में 13000 रुपए महंगा हुआ Gold
2025 में 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब बढ़कर 89164 रुपए पहुंच गया है। यानी तीन महीने में सोना 13002 रुपए महंगा हो चुका है।
Image credits: pinterest
Hindi
2024 में कितना महंगा हुआ सोना
2024 में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ। 1 जनवरी 2024 को सोना 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर को बढ़कर 76162 रुपए पहुंच गया था।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट कितना
सोने के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो 28 मार्च को इसने 89306 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
95000 रुपए पहुंच सकता है Gold
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 में सोने का भाव 95000 तक जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे सोने की डिमांड और कीमत बढ़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी
चांदी की बात करें तो पिछले शनिवार को इसकी कीमत 97,620 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 1,00,892 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी हफ्तेभर में चांदी 3272 रुपए महंगी हुई है।