इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स (IAF) के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCS) ने शुक्रवार 28 मार्च को HAL से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदने 62,700 करोड़ की जडील की है।
भारत सरकार ने वोडाफोन आइडिया को राहत देते हुए 36,950 करोड़ के बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है। अब कंपनी में सरकार का हिस्साकरीब 49% हो जाएगा।
One 97 Communications Ltd को NSE और BSE ने अपनी अर्निंग कॉल के शेड्यूल का खुलासा करने में देरी को लेकर चेतावनी नोटिस भेजा है, जो 22 मई, 2024 को आयोजित अर्निंग कॉल से जुड़ा है।
वेदांता लिमिटेड ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल और अन्य गवर्नमेंट अथॉरिटी से पेंडिंग अप्रूवल की बात कहते हुए डीमर्जर की प्रक्रिया 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।
आज से ACC के नए सीईओ विनोद बहेती बन गए हैं। राकेश तिवारी सीएफओ बने हैं। अजय कपूर अंबुजा सीमेंट्स के एमडी के तौर पर प्रमोट हुए, विनोद बहेती अंबुजा सीमेंट्स के भी सीईओ रहेंगे।
वारी एनर्जीज ने गुजरात के चिखली में भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया है। इस एडवांस्ड कंपनी की क्षमता 5.4 गीगावाट है।
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने बताया कि असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इंडिगो पर 944.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) ने SBO-154 के लिए यूएस FDA को इन्वेस्टिगेशनल न्यू ड्रग एप्लिकेशन पेश किया है।
मैनकाइंड फार्मा को भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के साथ BSV Pharma के मर्जर के लिए NCLT की मंजूरी मिल गई है। यह स्कीम अपॉइंटेड डेट 9 मई, 2022 से प्रभावी होगी>
JSW स्टील को झारखंड में दुग्धा कोल वाशरी के लिए सफल बोलीदाता के तौर पर घोषित किया गया है, जिससे उसे इस फैसिलिटी को ऑपरेट करने 25 सालों की डील मिली है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने मुंबई के मालाबार हिल में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री को 172 करोड़ में मंजूरी दे दी है। इसमें फर्नीचर, फिक्स्चर और फिटिंग शामिल है।
ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मेकर UNO Minda ने 30 मार्च को टॉप-लेवल रीस्ट्रक्चरिंग का घोषणा की। इस रवि मेहरा को एमडी बनाया गया है।
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 28 मार्च को बताया कि कंपनी को 328.42 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स ऑर्डर मिला है। इसमें 2023-24 के लिए टैक्स, ब्याज और जुर्माना लगाया है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने संजय सचदेवा को 15 अप्रैल से 3 साल के लिए एमडी और CEO नियुक्त किया है।
कंपनी ने सब्सिडियरी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने राइट्स इश्यू से PHVL में 1,625.04 करोड़ रु तक निवेश की मंजूरी दी है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।