1 April : इन 15 शेयरों में रहेगी जबरदस्त हलचल! मंगलवार को रखें नजर
Hindi

1 April : इन 15 शेयरों में रहेगी जबरदस्त हलचल! मंगलवार को रखें नजर

1. HAL Share
Hindi

1. HAL Share

इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स (IAF) के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCS) ने शुक्रवार 28 मार्च को HAL से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदने 62,700 करोड़ की जडील की है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
2. Vodafone Idea Share
Hindi

2. Vodafone Idea Share

भारत सरकार ने वोडाफोन आइडिया को राहत देते हुए 36,950 करोड़ के बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है। अब कंपनी में सरकार का हिस्साकरीब 49% हो जाएगा।

Image credits: Freepik@dienfauh
3. Paytm Share
Hindi

3. Paytm Share

One 97 Communications Ltd को NSE और BSE ने अपनी अर्निंग कॉल के शेड्यूल का खुलासा करने में देरी को लेकर चेतावनी नोटिस भेजा है, जो 22 मई, 2024 को आयोजित अर्निंग कॉल से जुड़ा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4. Vedanta Share

वेदांता लिमिटेड ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल और अन्य गवर्नमेंट अथॉरिटी से पेंडिंग अप्रूवल की बात कहते हुए डीमर्जर की प्रक्रिया 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

5. Ambuja Cements, ACC Share

आज से ACC के नए सीईओ विनोद बहेती बन गए हैं। राकेश तिवारी सीएफओ बने हैं। अजय कपूर अंबुजा सीमेंट्स के एमडी के तौर पर प्रमोट हुए, विनोद बहेती अंबुजा सीमेंट्स के भी सीईओ रहेंगे।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

6. Waaree Energies Share

वारी एनर्जीज ने गुजरात के चिखली में भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया है। इस एडवांस्ड कंपनी की क्षमता 5.4 गीगावाट है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. IndiGo Share

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने बताया कि असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इंडिगो पर 944.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

8. Sun Pharma Share

सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) ने SBO-154 के लिए यूएस FDA को इन्वेस्टिगेशनल न्यू ड्रग एप्लिकेशन पेश किया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

9. Mankind Pharma Share

मैनकाइंड फार्मा को भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के साथ BSV Pharma के मर्जर के लिए NCLT की मंजूरी मिल गई है। यह स्कीम अपॉइंटेड डेट 9 मई, 2022 से प्रभावी होगी>

Image credits: Freepik
Hindi

10. JSW Steel Share

JSW स्टील को झारखंड में दुग्धा कोल वाशरी के लिए सफल बोलीदाता के तौर पर घोषित किया गया है, जिससे उसे इस फैसिलिटी को ऑपरेट करने 25 सालों की डील मिली है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

11. United Spirits Share

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने मुंबई के मालाबार हिल में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री को 172 करोड़ में मंजूरी दे दी है। इसमें फर्नीचर, फिक्स्चर और फिटिंग शामिल है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

12. UNO Minda Share

ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मेकर UNO Minda ने 30 मार्च को टॉप-लेवल रीस्ट्रक्चरिंग का घोषणा की। इस रवि मेहरा को एमडी बनाया गया है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

13. ICICI Prudential Life Share

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 28 मार्च को बताया कि कंपनी को 328.42 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स ऑर्डर मिला है। इसमें 2023-24 के लिए टैक्स, ब्याज और जुर्माना लगाया है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

14. Bajaj Electricals Share

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने संजय सचदेवा को 15 अप्रैल से 3 साल के लिए एमडी और CEO नियुक्त किया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

15. Prestige Estates Projects Share

कंपनी ने सब्सिडियरी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने राइट्स इश्यू से PHVL में 1,625.04 करोड़ रु तक निवेश की मंजूरी दी है

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

16 दिन छुट्टी! जानें अप्रैल में कब-कब बैंकों में लटका मिलेगा ताला

सिर्फ 1 प्लेट मशरूम की कीमत में आ जाएगा iPhone! जानिए कीमत

मर्सिडीज से भी महंगा कीड़ा! मिल गया तो बदल देगा आपकी किस्मत

ईद की ईदी में सोना? देख लें आज का रेट, कहां-कहां सस्ता हुआ Gold