सिर्फ 1 प्लेट मशरूम की कीमत में आ जाएगा iPhone! जानिए कीमत
Hindi

सिर्फ 1 प्लेट मशरूम की कीमत में आ जाएगा iPhone! जानिए कीमत

दुनिया का सबसे महंगा मशरूम
Hindi

दुनिया का सबसे महंगा मशरूम

गुच्छी मशरूम दुनिया के सबसे महंगे मशरूम में से एक है। इसे Morchella Esculenta कहा जाता है। यह एक जंगली मशरूम है जो अपने अनोखे स्वाद, औषधीय गुणों और दुर्लभता की वजह से मशहूर हैं।

Image credits: X Twitter
गुच्छी मशरूम कहां उगाया जाता है
Hindi

गुच्छी मशरूम कहां उगाया जाता है

गुच्छी मशरूम साउथ एंड नॉर्थ कश्मीर में ही उगाए जाते हैं। खास बात ये है कि इन्हें उगाया नहीं जाता, बल्कि ये प्राकृतिक तौर से खुद उगते हैं। अंग्रेजी में इन्हें Morels भी कहा जाता है।

Image credits: X Twitter
गुच्छी मशरूम कब और कैसे मिलते हैं
Hindi

गुच्छी मशरूम कब और कैसे मिलते हैं

गुच्छी मशरूम मार्च और अप्रैल में पाए जाते हैं। कश्मीर के पुलवामा जिले में मौजूद अरिपाल (Aripal) में गुच्छी ढूंढकर, तोड़कर और सुखाकर बेचा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गुच्छी मशरूम की कीमत

अच्छी क्वालिटी का गुच्छी मशरूम 40,000 रुपए किलो तक बिकता है। भारत में Apple iPhone SE 2- 39,000 रुपए तक आता है। कई आईफोन डिस्काउंट पर इतने में मिल जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

किन क्यूजीन में होता है इस्तेमाल

गुच्छी मशरूम का इस्तेमाल चाइनीज, अरेबिक, इटैलियन जैसी कई क्यूजीन में होता है लेकिन कश्मीरी खाने में सबसे ज्यादा मजा है। इन्हें पुलाव, कोरमा या स्टफ बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गुच्छी मशरूम खाने के फायदे

गुच्छी मशरूम सिर्फ टेस्टी नहीं हेल्दी भी है। इसमें भरपूर प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स कूट-कूटकर पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद है।

Image credits: Getty

मर्सिडीज से भी महंगा कीड़ा! मिल गया तो बदल देगा आपकी किस्मत

ईद की ईदी में सोना? देख लें आज का रेट, कहां-कहां सस्ता हुआ Gold

इस हफ्ते किस करवट बैठेगा बाजार, 7 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा

Gold: नवरात्रि पर खरीदना है सोना, जान लें हफ्तेभर में कितना हुआ महंगा