1st April: आज से इन 8 बड़े बदलाव को रहें तैयार, पॉकेट पर डालेंगे असर
Hindi

1st April: आज से इन 8 बड़े बदलाव को रहें तैयार, पॉकेट पर डालेंगे असर

1- टैक्स स्लैब
Hindi

1- टैक्स स्लैब

New Tax Regime के तहत अब 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। सैलरीड क्लास के लिए 75000 के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ ये छूट 12.75 लाख तक रहेगी।

Image credits: freepik
2- 20-24 लाख तक की इनकम के लिए नया स्लैब
Hindi

2- 20-24 लाख तक की इनकम के लिए नया स्लैब

New Tax Regime में अब 20 से 24 लाख तक की इनकम के लिए 25% टैक्स का नया स्लैब भी जोड़ा गया है। ये बदलाव भी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।

Image credits: freepik
3- TDS लिमिट बढ़ी
Hindi

3- TDS लिमिट बढ़ी

1 अप्रैल से रेंट से होनेवाली इनकम पर TDS लिमिट 2.4 लाख से बढ़कर 6 लाख हो जाएगी। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस को FD से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस लिमिट 50,000 से बढ़कर 1 लाख हो जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

4- TCS लिमिट भी बढ़ी

1 अप्रैल से विदेश में पढ़ाई के लिए पैसा भेजने पर TCS लिमिट अब 7 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपए हो गई है। वहीं अगर पैसा किसी बैंक वगैरह से लोन लिया गया है तो TCS नहीं कटेगा।

Image credits: freepik
Hindi

5- ITR-U भरने के लिए अब मिलेंगे 48 महीने

1 अप्रैल से असेसमेंट ईयर के आखिर से 48 महीने तक अपडेटेड रिटर्न फाइल कर सकेंगे। पहले ये लिमिट 24 महीने थी। 24 से 36 महीने के बीच दाखिल रिटर्न पर 60% एक्स्ट्रा Tax देना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

6- ULIP पर 2.5 लाख से ज्यादा प्रीमियम पड़ेगा महंगा

अगर आप ULIP पर सालाना 2.5 लाख रुपए से ज्यादा प्रीमियम चुकाते हैं तो इसे कैपिटल एसेट माना जाएगा। मैच्योरिटी पर इसमें कैपिटल गेन टैक्स देना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

7- कस्टम ड्यूटी घटने से ये चीजें होंगी सस्ती

बजट में सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाई थी, जिससे 36 जीवनरक्षक दवाएं, EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल), मोबाइल फोन, बाइक्स वगैरह सस्ती हो सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

8- कस्टम ड्यूट में बदलाव से ये आइटम हो सकते हैं महंगे

इम्पोर्टेड जूते, इम्पोर्टेड कैंडल्स, PVC फ्लेक्स फिल्म्स, पीवीसी फ्लेक्स शीट्स, पीवीसी फ्लेक्स बैनर, एलसीडी/एलईडी टीवी वगैरह।

Image credits: freepik

1 अप्रैल से हो रहे 10 बड़े बदलाव, पेंशन से Tax तक बदल जाएगा बहुत कुछ

1 April : इन 15 शेयरों में रहेगी जबरदस्त हलचल! मंगलवार को रखें नजर

16 दिन छुट्टी! जानें अप्रैल में कब-कब बैंकों में लटका मिलेगा ताला

सिर्फ 1 प्लेट मशरूम की कीमत में आ जाएगा iPhone! जानिए कीमत