डाबर इंडिया लिमिटेड से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 110.33 करोड़ रुपए की मांग का आदेश मिला है। यह आदेश इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 156 के तहत जारी किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
2. Tata Motors Share
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू सेल्स मार्च में 90,822 से घटकर 90,500 यूनिट पर आ गई है। वहीं, कुल बिक्री 0.5% बढ़कर 92,994 यूनिट है। मंगलवार को शेयर 672 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: X Twitter
Hindi
3. Hyundai Motor Share
हुंडई मोटर की मार्च में कुल बिक्री 2.6% बढ़कर 67,320 यूनिट पहुंच गई है। घरेलू बिक्री में 68.5% हिस्सा तो सिर्फ SUV का ही है।
Image credits: Facebook
Hindi
4. NMDC Share
एनएमडीसी का आयरन ओर प्रोडक्शन मार्च 2025 में 4.86 mt से 3.55 mt पर आ गया है। इस तरह प्रोडक्शन में 27% की गिरावट आई है। मंगलवार को शेयर 69.71 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi
5. Hexaware Technologies Share
मंगलवार को बाजार बंद होने बाद कंपनी ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने जा रही है, जिसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पर फैसला हो सकता है
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
6. Veerkrupa Jewellers Share
4 अप्रैल 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक होने जा रही है। जिसमें राशि जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। मंगलवार को शेयर 3.19% बढ़कर 0.97 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Getty
Hindi
7. Benares Hotels Share
मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल 2025 को बोर्ड की बैठक होनी है। इसमें तिमाही नतीजे पेश करने के साथ डिविडेंड का भी ऐलान हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।