Hindi

Big Tip : गुरुवार को होगा बड़ा खेल! इन 8 स्टॉक्स से मत हटाना नजर

Hindi

1. BEL Share

Bharat Electronics Ltd ने बाजार बंद होने के बाद बताया कि कंपनी को आकाश मिसाइल सिस्टम के रखरखाव के लिए 593 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। बुधवार को शेयर 282.45 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

2. Moil Share

बुधवार को बाजार बंद होने बाद Moil ने बताया पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेशंस से जुड़े सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। मैंगनीज ओर प्रोडक्शन-सेल्स रिकॉर्ड लेवल पर रहें।बुधवार को शेयर 332 रु पर बंद

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

3. Maruti Suzuki Share

मारुति सुजकी अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कारें 8 अप्रैल से 2,500-62,000 रु तक बढ़ जाएंगी। रॉ मटेरियल के महंगे होने से फैसला लिया गया है। साल में तीसरी बार कीमतें बढ़ाई गईं।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Kirloskar Oil Engines Share

किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड को डिफेंस मिनिस्ट्री से 270 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बुधवार को कंपनी के शेयर 729.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Mahindra Lifespace Share

महिंद्रा लाइफस्पेस ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि मुंबई में 2 सोसाइटी को री-डेवलप करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 1200 करोड़़ है।बुधवार को शेयर 305.80 रु पर बंद

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

6. PNB Share

पंजाब नेशनल बैंक के घरेलू एडवांसेस 13.2% बढ़कर 10.67 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गए हैं। वहीं, डोमेस्टिक डिपॉजिट्स 13.3% बढ़कर 15.10 लाख करोड़ पर है। बुधवार को शेयर 97.30 रु पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Central Bank of India Share

31 मार्च तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एडवांसेस सालाना आधार पर 16.2% बढ़कर 2.93 लाख करोड़ पहुंच गया है। कुल डिपॉजिट 7.2% बढ़कर 4.13 लाख करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. South Indian Bank Share

साउथ इंडियन बैंक के ग्रॉस एडवांसेस तिमाही दर तिमाही के आधार पर 0.6% घटकर 88,447 करोड़ रुपए पर आ गया है। रिटेल डिपॉजिट्स में 2.1% का इजाफा हुआ है, ये 1.05 लाख करोड़ हो गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@creativaimages

BIG ALERT! ये 2 शेयर डुबा सकते हैं पैसा, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं

11% उछला रियल एस्टेट कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी भरी तिजोरियां

गहने भूल जाओ! सोने की कीमतें आज इतनी बढ़ी कि टूट जाएगा दिल, देखें रेट

2 April : जोरदार एक्शन दिखा सकते हैं 7 स्टॉक्स, एक तो ₹1 से भी सस्ता