Hindi

इस 1 शेयर पर लगाओ दांव, पैसा कमाओगे छप्पड़फाड़! फिर मत कहना बताया नहीं

Hindi

बाजार का मूड-माहौल बदल देगा यह स्टॉक

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries Share) पर बाय रेटिंग दी है। यह मल्टीनेशनल प्रॉसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

Praj Industries Share Price

गुरुवार, 3 अप्रैल को जब शेयर बाजार में गिरावट रही, तब प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर 0.42% की मामूली गिरावट के साथ 524.85 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

Praj Industries Share Price Target

सेंट्रम ब्रोकिंग ने प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 801 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 52% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

प्राज इंडस्ट्रीज शेयर में करेक्शन

प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर अभी अपने हाई लेवल से करीब 40% नीचे कारोबार कर रहा है। मार्च में शेयर ने 10.16% का ग्रोथ दिखाया था। पिछले 3 महीने में 37.15% और 6 महीने में 30.66% टूटा है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

Praj Industries Share High/Low

प्राज इंडस्ट्रीज शेयर का 52 वीक हाई लेवल 874.30 रुपए और 52 वीक लो 462.65 रुपए है। BSE पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,659.38 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

प्राज इंडस्ट्रीज पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट

ब्रोकरेज का कहना है कि प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड Q4FY25 में वित्तीय प्रदर्शन पर दबाव रह सकता है। इस कारण इंजीनियरिंग डिवीजन में स्लो ग्रोथ है। इससे रेवेन्यू-मुनाफा सुस्त रह सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्राज इंडस्ट्रीज शेयर पर क्यों लगाएं दांव

ब्रोकरेज का अनुमान है कंपनी का रेवेन्यू Q4FY25 में 10.4 अरब रुपए रहेगा, जो Q4FY24 के 10.2 अरब की तुलना में 2.5% ज्यादा है।ऑर्डर इन फ्लो अच्छा रह सकता है, जो 11 अरब तक पहुंच सकता है

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

प्राज इंडस्ट्रीज का बुक ऑर्डर

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी भारत में बायो-एनर्जी ट्रांजिशन की प्रमुख बेनिफिशियरी है। इसके पास 44 अरब रुपए का मजबूत ऑर्डर बुक है। इसका रिस्क-रिवार्ड आकर्षक है, शेयर दम दिखा सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

Trump के Tariff से 9% टूटा IT शेयर, इन 10 Stock ने भी खाली की जेब

ट्रंप का टैरिफ भी नहीं दे पाएगा टेंशन, ये 7 शेयर देंगे इतना रिटर्न!

Tariff: अमेरिका को क्या-क्या सामान बेचता है भारत, जानें कहां होगा असर

सोना सस्ता, लेकिन कीमत अब भी आसमान पर! जानें 1 तोला का रेट