ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries Share) पर बाय रेटिंग दी है। यह मल्टीनेशनल प्रॉसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है।
गुरुवार, 3 अप्रैल को जब शेयर बाजार में गिरावट रही, तब प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर 0.42% की मामूली गिरावट के साथ 524.85 रुपए पर बंद हुआ।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 801 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 52% ज्यादा है।
प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर अभी अपने हाई लेवल से करीब 40% नीचे कारोबार कर रहा है। मार्च में शेयर ने 10.16% का ग्रोथ दिखाया था। पिछले 3 महीने में 37.15% और 6 महीने में 30.66% टूटा है।
प्राज इंडस्ट्रीज शेयर का 52 वीक हाई लेवल 874.30 रुपए और 52 वीक लो 462.65 रुपए है। BSE पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,659.38 करोड़ रुपए है।
ब्रोकरेज का कहना है कि प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड Q4FY25 में वित्तीय प्रदर्शन पर दबाव रह सकता है। इस कारण इंजीनियरिंग डिवीजन में स्लो ग्रोथ है। इससे रेवेन्यू-मुनाफा सुस्त रह सकता है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कंपनी का रेवेन्यू Q4FY25 में 10.4 अरब रुपए रहेगा, जो Q4FY24 के 10.2 अरब की तुलना में 2.5% ज्यादा है।ऑर्डर इन फ्लो अच्छा रह सकता है, जो 11 अरब तक पहुंच सकता है
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी भारत में बायो-एनर्जी ट्रांजिशन की प्रमुख बेनिफिशियरी है। इसके पास 44 अरब रुपए का मजबूत ऑर्डर बुक है। इसका रिस्क-रिवार्ड आकर्षक है, शेयर दम दिखा सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।