ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने टाटा ग्रुप के शेयर टीसीएस पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,230 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 3304.85 रुपए पर बंद हुआ
मिराए असेट शेयरखान ने 1 साल से ज्यादा समय के लिए ICICI बैंक के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,550 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 1,335 रुपए पर बंद
मिराए असेट शेयरखान की अगली पिक HUDCO का शेयर है। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 260 रुपए का दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 2.82% की गिरावट के साथ 204 रुपए पर बंद हुआ।
वरुण बेवरेजेस शेयर को मिराए असेट शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 750 रुपए का दिया है, जो करंट प्राइस 536.65 रुपए से करीब 40% ज्यादा है।
मिराए असेट शेयरखान गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर भी बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 12 से ज्यादा महीनों के लिए 1,675 रुपए बताया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 1,156.95 रुपए पर बंद हुआ।
शेयरखान ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टारगेट प्राइस 350 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 294.30 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में इंडियन होटल्स को होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 889 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 3.86% गिरकर 799 रुपए पर बंद हुआ।
लेमन ट्री होटल्स के शेयर पर IDBI कैपिटल की रिपोर्ट में बाय रेटिंग दी गई है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 4.20% गिरकर 137.65 रुपए पर बंद हुआ
Chalet Hotels के शेयर पर IDBI कैपिटल ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 984 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 4.34% लुढ़कर 835 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI शेयर की रेटिंग सेल से अपग्रेड कर न्यूट्रल कर दिया है। इसका टारगेट 840 रु बताया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 769 रुपए पर बंद।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।