52 वीक हाई से 50% टूटा ये बैंकिंग Stock, क्या अभी पैसा लगाना सही
Hindi

52 वीक हाई से 50% टूटा ये बैंकिंग Stock, क्या अभी पैसा लगाना सही

ट्रंप के टैरिफ का खौफ भारतीय शेयर बाजार पर भी हावी
Hindi

ट्रंप के टैरिफ का खौफ भारतीय शेयर बाजार पर भी हावी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर दुनियाभर के स्टॉक मार्केट पर दिख रहा है। भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं हैं।

Image credits: freepik
UCO  Bank के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से भारी गिरावट
Hindi

UCO Bank के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से भारी गिरावट

इस दौरान पब्लिक सेक्टर के UCO Bank के स्टॉक में भी भारी गिरावट दिखी है। शुक्रवार को भी शेयर 1.78% की गिरावट के साथ 29.85 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
52 वीक हाइएस्ट लेवल से आधा रह गया UCO Bank
Hindi

52 वीक हाइएस्ट लेवल से आधा रह गया UCO Bank

UCO Bank का स्टॉक अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से करीब 50% से भी ज्यादा टूट चुका है। इसका एक साल का उच्चतम स्तर 62.29 रुपए था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4 अप्रैल 29.71 रुपए के लो लेवल तक टूट गया शेयर

शुक्रवार 4 अप्रैल को इंट्रा डे के दौरान एक समय यूको बैंक का स्टॉक 29.71 रुपए के लो लेवल तक पहुंच गया था। बाद में दिन के लो लेवल से हल्की बढ़त पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

गिरावट के बीच क्या UCO Bank में कर सकते हैं निवेश

गिरावट के बीच क्या यूको बैंक के स्टॉक में पैसा लगाना ठीक होगा। इस पर एक्सपर्ट मानते हैं कि लंबी अवधि के लिए इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

यूको बैंक के मार्केट कैप में भी गिरावट

पिछले कुछ दिनों से यूको बैंक के स्टॉक में जारी गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी कम हुआ है। 4 अप्रैल को बैंक का मार्केट कैप 37,430 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

81 साल पुराना है UCO Bank

1943 में स्थापित यूको बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है। इस बैंक का संचालन निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

यूको बैंक की 3000 से ज्यादा सर्विस यूनिट

भारत में 43 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ यूको बैंक 3000 से ज्यादा सर्विस यूनिट का संचालन करता है, जिसमें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम्प्यूटराइज्ड ब्रांच शामिल हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki

Dream या Reality? ₹7 के शेयर ने बनाया करोड़पति, अभी भी मौका है!

Zero से Hero बनने की गारंटी! ये 10 Stocks देंगे Bumper Return

7 Tricks अपनाओ, Credit Card की EMI से छुटकारा पाओ! ब्याज होगा ZERO

Top Loser: फॉर्मा शेयरों पर भी दिखा Tariff का असर, 6% टूटे ये दो Stock