Low Risk, High Return : इन 15 Stocks से होगी सैलरी से ज्यादा कमाई!
Hindi

Low Risk, High Return : इन 15 Stocks से होगी सैलरी से ज्यादा कमाई!

1. Divi’s Laboratories Share Price Target
Hindi

1. Divi’s Laboratories Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने लॉन्ग टर्म के लिए Divi’s Lab के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 7,400 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 4.56% गिरकर 5,500 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
2. Syngene International Share Price Target
Hindi

2. Syngene International Share Price Target

फार्मा स्टॉक Syngene पर भी Macquarie बुलिश हैं। बायोफार्मा रिसर्च और क्लिनिकल ट्रायल्स में सबसे आगे इस कंपनी पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका नया टारगेट 835 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
3. Suven Pharma Share Price Target
Hindi

3. Suven Pharma Share Price Target

Macquarie ने Suven Pharma के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। कंपनी की R&D क्षमता और स्पेशलिटी केमिकल्स पर मजबूत पकड़ है। इसका नया टारगेट 1,500 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

4. Blue Jet Healthcare Share Price Target

ब्लू जेट हेल्थकेयर स्टॉक भी Macquarie की पसंद है। सपोर्ट सर्विसेज में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी के शेयर का नया टारगेट 1,000 रु दिया है। 4 अप्रैल को शेयर 726.20 रु पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Wipro Share Price Target

नोमुरा ने Wipro पर पॉजिटिव रिपोर्ट पेश की है। कंपनी की बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस घटा दिया है। लॉन्ग टर्म के लिए शेयर का टारगेट 300 रु दिया है, जो अभी 246.95 रु पर है

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

6. Infosys Share Price Target

Nomura ने इंफोसिस के शेयर पर भी भरोसा जताया है। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटा दिया है।नया टारगेट 1,950 रुपए दिया है। 4 अप्रैल को शेयर 2.70% गिरकर 1,456.10 रुपए पर बंद

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

7. TCS Share Price Target

TCS शेयर पर नोमुरा ने न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट प्राइस घटाकर 3,890 रुपए कर दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 2.89% की गिरावट के साथ 3,304.85 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

8. HCL Tech Share Price Target

नोमुरा ने HCL Technologies शेयर को लेकर पॉजिटिविटी दिखाई है। बाय रेटिंग के साथ इसका नया टारगेट प्राइस 1,840 रुपए बताया है। 4 अप्रैल को शेयर 2.93% गिरकर 1,427 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

9. Tech Mahindra Share Price Target

टेक महिंद्रा के शेयर को भी नोमुरा ने खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 1,900 रुपए से घटाकर 1,640 रुपए कर दिया गया है। 4 अप्रैल को शेयर 3.46% गिरकर 1,322 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

10. LTIMindtree Share Price Target

LTIMindtree के शेयर की रेटिंग नोमुरा ने रेड्यूस से न्यूट्रल कर दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,070 रुपए से घटाकर ₹4,700 रुपए कर दिया है। 4 अप्रैल को शेयर 4.31% गिरकर 4,155 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

11. Coforge Share Price Target

नोमुरा ने Coforge शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, इसका भी टारगेट प्राइस 10,250 रुपए से घटाकर 9,930 रुपए कर दिया है। 4 अप्रैल को शेयर 6.74% गिरकर 6,675 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

12. Mphasis Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Mphasis शेयर की रेटिंग Reduce से Neutral कर दी है। इसका नया टारगेट 2,530 रुपए दिया है। शुक्रवार, 4 अप्रैल को शेयर 5.90% गिरकर 2,234 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

13. Birlasoft Share Price Target

नोमुरा ने Birlasoft शेयर की रेटिंग न्यूट्रल बरकरार रखी है। इसका टारगेट प्राइस 560 रुपए से घटाकर 440 रुपए कर दिया है। 4 अप्रैल को यह शेयर 5.14% गिरकर 367.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

14. NELCO Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 2 महीने के लिहाज से NELCO का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट प्राइस 965 रुपए और दूसरा 1,050 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

15. Aadhar Housing Finance Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने 2 महीने के लिए आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट प्राइस 490 रुपए और दूसरा 512 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@bramjanssens

हर घंटे Extra Income : Students के लिए 10 Super Easy कमाई Tricks

मंडप लगाओ या लो 7 फेरे, इन Couples को नहीं मिलेगा Marriage Certificate

Gold Lovers के लिए Big News! दुर्गाअष्टमी पर सोना सस्ता, जानें रेट्स

52 वीक हाई से 50% टूटा ये बैंकिंग Stock, क्या अभी पैसा लगाना सही