गिरावट में भी नहीं होगा LOSS, 7 शेयर से हटने न दें फोकस
Hindi

गिरावट में भी नहीं होगा LOSS, 7 शेयर से हटने न दें फोकस

2. Yes Bank Share
Hindi

2. Yes Bank Share

यस बैंक का शेयर गुरुवार को 22.42 रुपए पर खुला। अब बैंक ने बिजनेस से जुड़े अपडेट जारी किए हैं। साल दर साल लोन और एडवांस 13.1% बढ़ा है। अब यह बढ़कर 2.36 लाख करोड़ पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
3. NCC Share
Hindi

3. NCC Share

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ने एनसीसी के शेयर बार बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 400 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर से 32 परसेंट तक रिटर्न की उम्मीद है।

Image credits: Pexels
4. PNC Infratech Share
Hindi

4. PNC Infratech Share

एंटिक ने पीएनसी इंफ्राटेक पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 633 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से स्टॉक 40% तक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. HG Infra Share

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ने एचजी इंफ्रा शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,888 रुपए दिया है। निवेशकों को 22 परसेंट का जोरदार रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Psp Projects Share

एंटिक ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 876 रुपए बताया है। शेयर निवेशकों को 34% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. IRB Infra Share

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ने आईआरबी इंफ्रा पर बाय की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 80 रुपए दिया है। इस शेयर से 31 परसेंट का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

3 Oct: इन 10 शेयरों को नहीं पड़ा रत्तीभर भी फर्क,दे रहे भर-भरके रिटर्न

KRN Heat Exchanger Share Price: शेयर बेच प्रॉफिट बुक करें या अभी रुकें

Navratri 2024 : शारदीय नवरात्रि में सोना सस्ता या महंगा, चेक करें रेट

2 October : आज सस्ता हो गया सोना, चेक करें लेटेस्ट गोल्ड रेट