हुडको का बोर्ड सोमवार यानी 9 मार्च को दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर सकता है। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च पहले से ही तय है। ये शेयर कमाई करा सकता है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर इस वीक एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने शेयरधारकों को 1.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। रिकॉर्ड डेट 11 मार्च है।
जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट का बोर्ड भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 मार्च तय की गई है।
आईओएल केमिकल्स के शेयर इस हफ्ते 1:5 के अनुपात में स्प्लिट किए जांएगे। यानी कंपनी के हर एक शेयर को पांच टुकड़ों में बांटा जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 11 मार्च है।
मेहाई टेक्नोलॉजी का स्टॉक इस हफ्ते 1:10 के अनुपात में स्प्लिट होनेवाला है। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च और एक्स-डेट 13 मार्च है।
शालीमार एजेंसीज का शेयर भी इस हफ्ते 1:10 के अनुपात में स्प्लिट हो रहा है। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च और एक्स-डेट 13 मार्च है।
इस हफ्ते शांगर डेकोर का स्टॉक भी 1:5 के अनुपात में स्प्लिट होने जा रहा है। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च और एक्स-डेट 13 मार्च है।
एसबीसी एक्सपोर्ट्स के बोर्ड ने शेयर को 1:2 के अनुपात में बोनस का ऐलान किया है। यानी निवेशकों को हर 2 शेयरों के बदले 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट सोमवार 10 मार्च है।
विपुल आर्गेनिक्स ने 44.37 लाख नए शेयरों का राइट्स इश्यू लाने का फैसला किया है। इन स्टॉक्स को 46 रुपए प्रति शेयर पर इश्यू किया जाएगा, जिसकी कुल वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपए होगी।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।