Hindi

होली से पहले शुभ बनाना है सोमवार! इन 9 शेयरों पर खेलें दांव

Hindi

1- HUDCO

हुडको का बोर्ड सोमवार यानी 9 मार्च को दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर सकता है। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च पहले से ही तय है। ये शेयर कमाई करा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

2- Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर इस वीक एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने शेयरधारकों को 1.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। रिकॉर्ड डेट 11 मार्च है।

Image credits: freepik
Hindi

3- GR Infraprojects

जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट का बोर्ड भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 मार्च तय की गई है।

Image credits: freepik@jannoon028
Hindi

4- IOL Chemicals

आईओएल केमिकल्स के शेयर इस हफ्ते 1:5 के अनुपात में स्प्लिट किए जांएगे। यानी कंपनी के हर एक शेयर को पांच टुकड़ों में बांटा जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 11 मार्च है।

Image credits: freepik
Hindi

5- Mehai Technology

मेहाई टेक्नोलॉजी का स्टॉक इस हफ्ते 1:10 के अनुपात में स्प्लिट होनेवाला है। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च और एक्स-डेट 13 मार्च है।

Image credits: freepik
Hindi

6- Shalimar Agencies

शालीमार एजेंसीज का शेयर भी इस हफ्ते 1:10 के अनुपात में स्प्लिट हो रहा है। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च और एक्स-डेट 13 मार्च है।

Image credits: freepik
Hindi

7- Shangar Decor

इस हफ्ते शांगर डेकोर का स्टॉक भी 1:5 के अनुपात में स्प्लिट होने जा रहा है। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 14 मार्च और एक्स-डेट 13 मार्च है।

Image credits: freepik
Hindi

8- SBC Exports

एसबीसी एक्सपोर्ट्स के बोर्ड ने शेयर को 1:2 के अनुपात में बोनस का ऐलान किया है। यानी निवेशकों को हर 2 शेयरों के बदले 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट सोमवार 10 मार्च है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

9- Vipul Organics

विपुल आर्गेनिक्स ने 44.37 लाख नए शेयरों का राइट्स इश्यू लाने का फैसला किया है। इन स्टॉक्स को 46 रुपए प्रति शेयर पर इश्यू किया जाएगा, जिसकी कुल वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपए होगी।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: Freepik@shahingraphics

Holi से पहले खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना

रियल एस्टेट से खूब सारा पैसा छाप रहे 10 हीरो-हिरोइन और क्रिकेटर, देखें लिस्ट

Dear Ladies...विमेंस डे सस्ता हुआ सोना, जानें 1 तोला Gold का रेट

Top Losers: इन 10 शेयरों में तो नहीं लगाया पैसा, खाली कर दी जेबें