Hindi

Trent, Adani, Swiggy…10 शेयरों में सोमवार को मचेगा तूफान!

Hindi

1. Trent Ltd: प्रॉफिट में गिरावट, रेवेन्यू में उछाल

ट्रेंट ने Q4 में अपने मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की है।मार्च तिमाही में प्रॉफिट ₹712 करोड़ से ₹311.6 करोड़ पर आ गया, रेवेन्यू 27.9% बढ़कर ₹4,217 करोड़ पहुंचा। डिविडेंड की भी घोषणा

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

2. Adani Power: यूपी को बिजली सप्लाई का बड़ा सौदा

अदानी पावर को यूपी में 1,500 मेगावाट बिजली सप्लाई के लिए ₹2,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने ₹5.383/unit की सबसे कम बोली लगाकर टेंडर जीता। शुक्रवार को शेयर ₹515.25 पर बंद

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

3. NTPC Green Energy: CEO की कुर्सी बदली

NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy ने सरित माहेश्वरी को नया CEO नियुक्त किया है। वे राजीव गुप्ता की जगह लेंगे। बदलाव 10 मई से प्रभावी हो गया है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4. Dr Reddy’s: उम्मीद से बेहतर नतीजे

कंपनी का Q4 प्रॉफिट ₹1,594 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 22% की बढ़त है। रेवेन्यू ₹8,506 करोड़ रहा, जो अनुमान से बेहतर साबित हुआ।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

5. Swiggy: घाटा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू में उछाल

Swiggy का Q4 लॉस बढ़कर ₹1,081 करोड़ हो गया है, हालांकि रेवेन्यू में 44.8% की उछाल देखी गई और ये ₹4,410 करोड़ पहुंच गया।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

6. Thermax: बढ़ा मुनाफा, ऑपरेशन में सुधार

कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹206 करोड़ रहा जो पिछली तिमाही के ₹190 करोड़ से ज्यादा है। रेवेन्यू ₹3,085 करोड़ और EBITDA ₹300 करोड़ रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Bank of India: धमाकेदार तिमाही

BOI ने Q4 में ₹2,626 करोड़ का प्रॉफिट कमाया, जो सालाना आधार पर करीब 82% की बढ़त है। नेट इंटरेस्ट इनकम ₹6,063 करोड़ तक पहुंच गई।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

8. Manappuram Finance: मुनाफे से घाटे में

Q4 में कंपनी को ₹191 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹562 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। माइक्रोफाइनेंस में NPA बढ़ने से यह झटका लगा।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

9. ABB India Ltd: स्थिर ग्रोथ

ABB का मुनाफा 3.3% बढ़कर ₹474.6 करोड़ पहुंचा है, वहीं रेवेन्यू ₹3,159.6 करोड़ रहा। शुक्रवार को शेयर 3.26% बढ़कर 5,460 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

10. Birla Corporation: तगड़ा प्रदर्शन

कंपनी का मुनाफा ₹256.6 करोड़ रहा, जो 32.7% की सालाना बढ़त है। रेवेन्यू ₹2,815 करोड़ तक पहुंच गया है। साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। शुक्रवार को शेयर 1,063 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786

India-Pak टेंशन से फूटा गोल्ड बम! सिर्फ 7 दिन में ₹2,500 महंगा

3 घंटे रोज मोबाइल चलाकर मंथली ₹60,000 कमाएं, ऐसे करें शुरू

राजस्थान-गुजरात-पंजाब : PAK बॉर्डर से सटे राज्यों में आज सोने का रेट?

तेल सस्ता या महंगा? जंग के हालात में पंजाब-राजस्थान में आज की कीमतें