Hindi

8 करोड़, बाप रे बाप! सनी लियोनी तो बड़ी सयानी निकलीं

Hindi

फिल्में नहीं, फिर भी सनी लियोनी का जलवा कायम

सनी लियोनी भले ही पिछले कुछ सालों से फिल्मों में उतनी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी शान में कोई कमी नहीं आई है।

Image credits: instagram
Hindi

सनी लियोनी ने मुंबई में खरीदी महंगी प्रॉपर्टी

सनी लियोनी ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके ओशिवारा में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है।

Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi

ओशिवारा के वीर सिग्नेचर में सनी लियोनी की प्रॉपर्टी

स्क्वॉयर यार्ड्स ने इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर मौजूद प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के हवाले से बताया है कि उनकी ये प्रॉपर्टी वीर सिग्नेचर में है।

Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi

लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है वीर सिग्नेचर

वीर सिग्नेचर ओशिवारा में वीर ग्रुप का कमर्शियल प्रोजेक्ट है। लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के पास स्थित ये लोकेशन लग्जरी लाइफस्टाइल और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

सनी लियोनी के ऑफिस का स्पेस कितना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी लियोनी के इस ऑफिस स्पेस का कार्पेट एरिया 1904.91 वर्गफीट और बिल्ट-अप एरिया 2095 स्क्वॉयर फीट है।

Image credits: Instagram
Hindi

इस प्रॉपर्टी के लिए सनी लियोनी ने चुकाई 35 लाख स्टाम्प ड्यूटी

सनी लियोनी की इस नई प्रॉपर्टी में 3 कार स्पेस भी हैं। इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 35.01 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई है, जबकि रजिस्ट्रेशन फीस 30000 रुपये है।

Image credits: Instagram
Hindi

2024 में वीर सिग्नेचर में खरीदी गईं 202 करोड़ की प्रॉपर्टीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2024 और दिसंबर 2024 के बीच वीर सिग्नेचर में कुल 12 प्रॉपर्टी खरीदी गईं, जिनकी वैल्यू 202 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सनी लियोनी के अलावा इन सेलेब्स की भी प्रॉपर्टी

वीर सिग्नेचर में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जैसे कई सेलेब्स की प्रॉपर्टी है।

Image credits: Instagram

सुनो बहन! अभी खरीद लो Gold, वरना 1 साल बाद छू भी न पाओगी!

19% उछल रॉकेट बना केमिकल कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी की धनवर्षा

बाजार की सुस्त चाल देख बिगड़ गया मूड? नो टेंशन, 6 शेयर लगाएंगे लॉटरी!

बरकरार है Gold का जोश! वैलेंटाइन डे से पहले आज सोना महंगा, जानें रेट्स