Hindi

बाजार की सुस्त चाल देख बिगड़ गया मूड? नो टेंशन, 6 शेयर लगाएंगे लॉटरी!

Hindi

1. LIC Housing Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 690 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 24% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. ONGC Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने ONGC शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 305 रुपए दिया है। 6 फरवरी को शेयर 257.35 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Aditya Birla Capital Share Price Target

आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपए रखा है। यहां से शेयर 39% तक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Gland Pharma Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने फार्मा कंपनी के शेयर Gland Pharma पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,840 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 22% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

5. Godrej Agrovet Share Price Target

Godrej Agrovet शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 940 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 23% तक ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

6. Zinca Logistics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने Zinca Logistics के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 570 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 36% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786

बरकरार है Gold का जोश! वैलेंटाइन डे से पहले आज सोना महंगा, जानें रेट्स

हर शेयर पर ₹700 की बंपर कमाई, अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने लगाई लॉटरी!

सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रहा सोना! 10gm के लिए खर्चने होंगे इतने रुपए

पैसा उगलेगा Solar Stock! एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत करें BUY