Hindi

मोटी कमाई के लिए हो जाएं तैयार, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 6 बड़े IPO

Hindi

सबसे बड़ा IPO टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का

अगले हफ्ते जो आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, उनमें सबसे बड़ा IPO टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 60,850,278 शेयर जारी करेगी।

Image credits: freepik
Hindi

Tata Technologies IPO से कंपनी जुटाएगी 3,042.51 करोड़

Tata Technologies के आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाएगी। बता दें कि ये आईपीओ ग्रे मार्केट में अभी से 70 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है

Image credits: freepik
Hindi

1- Tata Technologies IPO

Tata Technologies IPO का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 475-500 रुपए के बीच है। आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

2- IREDA IPO

इस हफ्ते आनेवाला दूसरा बड़ा IPO IREDA का है। ये 21 नवंबर को ओपन होगा। इसका प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, लॉट साइज 460 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

3- Flair Writing Industries IPO

Flair Writing Industries का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 288-304 रुपये के बीच है। वहीं, लॉट साइज 49 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

4- Gandhar Oil Refinery India Limited IPO

इस कंपनी का आईपीओ भी 22 नवंबर को ओपन होगा। इसका प्राइस बैंड 160-169 रुपये के बीच है। वहीं, लॉट साइज 88 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

5- Fedbank Financial Services IPO

इस कंपनी का आईपीओ भी 22 नवंबर को ही खुलेगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 133 से 144 रुपए के बीच रखा है। वहीं, लॉट साइज 107 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

6- Rocking Deals Circular Economy IPO

ये आईपीओ भी 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। इसका प्राइस बैंड 136 से 140 रुपये के बीच तय किया गया है। वहीं, लॉट साइज 1000 शेयरों का है।

Image credits: freepik

देश का सबसे महंगा तलाक ! Raymond मालिक से बीवी ने की इतनी डिमांड

World Cup फाइनल के महंगे टिकट के बाद अब रुला रहा फ्लाइट का किराया

हर महीने कितना कमाते हैं रोहित शर्मा, कहां-कहां कर रखा है इनवेस्टमेंट?

छठ महापर्व के अंतिम दिन ठहरा सोना, जानें आज क्या चल रहा गोल्ड रेट