अगले हफ्ते जो आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, उनमें सबसे बड़ा IPO टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 60,850,278 शेयर जारी करेगी।
Tata Technologies के आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाएगी। बता दें कि ये आईपीओ ग्रे मार्केट में अभी से 70 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है
Tata Technologies IPO का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 475-500 रुपए के बीच है। आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयरों का है।
इस हफ्ते आनेवाला दूसरा बड़ा IPO IREDA का है। ये 21 नवंबर को ओपन होगा। इसका प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, लॉट साइज 460 शेयरों का है।
Flair Writing Industries का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 288-304 रुपये के बीच है। वहीं, लॉट साइज 49 शेयरों का है।
इस कंपनी का आईपीओ भी 22 नवंबर को ओपन होगा। इसका प्राइस बैंड 160-169 रुपये के बीच है। वहीं, लॉट साइज 88 शेयरों का है।
इस कंपनी का आईपीओ भी 22 नवंबर को ही खुलेगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 133 से 144 रुपए के बीच रखा है। वहीं, लॉट साइज 107 शेयरों का है।
ये आईपीओ भी 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। इसका प्राइस बैंड 136 से 140 रुपये के बीच तय किया गया है। वहीं, लॉट साइज 1000 शेयरों का है।