Business News

TATA के इस शेयर ने कर दिया मालामाल, हर एक शेयर पर 900 रुपए का मुनाफा

Image credits: freepik

किस भाव पर हुई Tata Technologies के शेयरों की लिस्टिंग

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर BSE पर 1200 रुपये पर लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस महज 500 रुपए था।

Image credits: freepik

140% प्रीमियम पर लिस्ट हुए Tata Technologies के शेयर

टाटा टेक के शेयर 140 फीसदी प्रीमियम के पर लिस्ट हुए। हालांकि, दोपहर तक शेयर 1400 रुपए के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।

Image credits: freepik

हर एक शेयर पर 900 रुपए का मुनाफा

Tata Technologies के हर एक शेयर पर निवेशकों को अधिकतम 900 रुपए का मुनाफा मिला। यानी उनका 500 रुपए का इन्वेस्टमेंट करीब 3 गुना तक बढ़ गया।

Image credits: freepik

GMP से ही मिल गए थे बंपर लिस्टिंग के संकेत

30 नवंबर की सुबह टाटा टेक के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 85 फीसदी था। यानी हर एक शेयर पर 475 रुपये का मुनाफा दिखा रहा था।

Image credits: freepik

लिस्टिंग पर सारे रिकॉर्ड टूट गए

हालांकि, लिस्टिंग पर टाटा टेक के आईपीओ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 1200 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

Image credits: Social media

Tata Technologies का मार्केट कैप कितना?

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का मार्केट कैप 53,130 करोड़ रुपए है। इसकी फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: Social media

475-500 रुपए था प्राइस बैंड

टाटा टेक का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 से 24 नवंबर के बीच ओपन था। इसका प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था।

Image credits: Social media