Hindi

दिल्ली-मुंबई नहीं, सैलरी देने में भारत का ये शहर है नंबर वन

Hindi

1- सोलापुर (महाराष्ट्र)

एवरेज सैलरी सर्वे (Average Salary Survey) के मुताबिक, तनख्वाह देने के मामले में सोलापुर नंबर वन है। यहां सालाना औसत सैलरी 28,10,092 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

2- मुंबई (महाराष्ट्र)

एवरेज सैलरी देने के मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दूसरे नंबर पर हैं। यहां एवरेज एनुअल सैलरी 21,17,870 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

3- बेंगलुरू (कर्नाटक)

सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरू शहर एवरेज सालाना सैलरी देने में तीसरे नंबर पर हैं। यहां औसत सैलरी 21,01,388 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

4- दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली सालाना औसत सैलरी के मामले में चौथे नंबर पर है। दिल्ली में एवरेज सैलरी 20,43,703 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

5- भुवनेश्वर (ओडिशा)

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सालाना औसत सैलरी के मामले में पांचवे नंबर पर है। यहां औसत वेतन 19,94,259 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

6- जोधपुर (राजस्थान)

राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर एवरेज एनुअल सैलरी के मामले में छठे नंबर पर है। यहां औसत वेतन 19,44,814 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

7- पुणे (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर पुणे एवरेज एनुअल सैलरी के मामले में सातवें नंबर पर है। यहां औसत वेतन 18,95,370 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

8- हैदराबाद (तेलंगाना)

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सालाना औसत वेतन के मामले में आठवें नंबर पर है। साइबर सिटी में औसत वेतन 18,62,407 रुपए है।

Image credits: Getty

भारत के 10 घातक हथियार, पलक झपकते दुश्मन को मिट्टी में मिलाने को काफी

इन देशों ने बढ़ाई सबसे ज्यादा भीड़, सिर्फ 5 देश में रहती है आधी दुनिया

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली, जानें वजह

115 महीने में पैसा डबल करती है ये धांसू स्कीम, जानें कैसे खोलें अकाउंट