Hindi

दिल्ली-मुंबई नहीं, सैलरी देने में भारत का ये शहर है नंबर वन

Hindi

1- सोलापुर (महाराष्ट्र)

एवरेज सैलरी सर्वे (Average Salary Survey) के मुताबिक, तनख्वाह देने के मामले में सोलापुर नंबर वन है। यहां सालाना औसत सैलरी 28,10,092 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

2- मुंबई (महाराष्ट्र)

एवरेज सैलरी देने के मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दूसरे नंबर पर हैं। यहां एवरेज एनुअल सैलरी 21,17,870 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

3- बेंगलुरू (कर्नाटक)

सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरू शहर एवरेज सालाना सैलरी देने में तीसरे नंबर पर हैं। यहां औसत सैलरी 21,01,388 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

4- दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली सालाना औसत सैलरी के मामले में चौथे नंबर पर है। दिल्ली में एवरेज सैलरी 20,43,703 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

5- भुवनेश्वर (ओडिशा)

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सालाना औसत सैलरी के मामले में पांचवे नंबर पर है। यहां औसत वेतन 19,94,259 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

6- जोधपुर (राजस्थान)

राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर एवरेज एनुअल सैलरी के मामले में छठे नंबर पर है। यहां औसत वेतन 19,44,814 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

7- पुणे (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर पुणे एवरेज एनुअल सैलरी के मामले में सातवें नंबर पर है। यहां औसत वेतन 18,95,370 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

8- हैदराबाद (तेलंगाना)

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सालाना औसत वेतन के मामले में आठवें नंबर पर है। साइबर सिटी में औसत वेतन 18,62,407 रुपए है।

Image Credits: Getty