Hindi

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली, जानें वजह

Hindi

मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है एंटीलिया

मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर मुकेश अंबानी मां कोकिला बेन, पत्नी नीता के अलावा दोनों बेटों आकाश-अनंत, बहू श्लोका और पोते-पोती के साथ रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार?

अंबानी परिवार इतने बड़े घर एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है? इसको लेकर खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।

Image credits: Getty
Hindi

सूर्य की पर्याप्त रोशनी है 27वीं मंजिल में रहने की वजह

नीता अंबानी ने इंटरव्यू में बताया था कि वो शुरू से चाहती थीं कि घर के सभी कमरों में सूर्य की पर्याप्त रोशनी आए। इसलिए उन्होंने ऊपरी मंजिल में रहने का फैसला किया।

Image credits: Getty
Hindi

खास लोगों को ही एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर जाने की परमिशन

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर जाने की परमिशन खास लोगों को ही है। अंबानी का घर एंटीलिया 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है। इस घर की कीमत 12000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ 24 घंटे रहता है अलर्ट

एंटीलिया में 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। इसमें माली, सिक्योरिटी गार्ड, बिजली मिस्त्री प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर नौकर तक शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एंटीलिया के स्टाफ को 2 लाख रुपए तक मिलती है सैलरी

एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि स्टाफ को उनकी काबिलियत के मुताबिक सैलरी दी जाती है। हालांकि, कुछ लोगों को यहां 2 लाख रुपए महीना वेतन भी मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

40 मंजिल बिल्डिंग बराबर हैं एंटीलिया की हाइट

एंटीलिया में 27 फ्लोर हैं लेकिन इसकी ऊंचाई 40 मंजिला इमारत जितनी है। कई फ्लोर की सीलिंग दोगुनी ऊंची है। यही वजह है कि ये काफी ऊंचा दिखता है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटीलिया में एक साथ पार्क की जा सकती हैं 168 कारें

एंटीलिया में एलिवेटर्स (लिफ्ट) मौजूद हैं। इनकी मदद से किसी भी फ्लोर पर जा सकते हैं। इसके अलावा यहां 168 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एंटीलिया में एक भव्य मंदिर जहां अबानी परिवार करता है पूजा

एंटीलिया में एक भव्य मंदिर है, जहां अंबानी फैमिली पूजा-पाठ करती है। नीता अंबानी की IPL टीम जब भी ट्रॉफी जीतती है तो वे उसे सबसे पहले यहीं लाती हैं।

Image Credits: Getty