मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर मुकेश अंबानी मां कोकिला बेन, पत्नी नीता के अलावा दोनों बेटों आकाश-अनंत, बहू श्लोका और पोते-पोती के साथ रहते हैं।
अंबानी परिवार इतने बड़े घर एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है? इसको लेकर खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
नीता अंबानी ने इंटरव्यू में बताया था कि वो शुरू से चाहती थीं कि घर के सभी कमरों में सूर्य की पर्याप्त रोशनी आए। इसलिए उन्होंने ऊपरी मंजिल में रहने का फैसला किया।
एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर जाने की परमिशन खास लोगों को ही है। अंबानी का घर एंटीलिया 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है। इस घर की कीमत 12000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
एंटीलिया में 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। इसमें माली, सिक्योरिटी गार्ड, बिजली मिस्त्री प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर नौकर तक शामिल हैं।
एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि स्टाफ को उनकी काबिलियत के मुताबिक सैलरी दी जाती है। हालांकि, कुछ लोगों को यहां 2 लाख रुपए महीना वेतन भी मिलता है।
एंटीलिया में 27 फ्लोर हैं लेकिन इसकी ऊंचाई 40 मंजिला इमारत जितनी है। कई फ्लोर की सीलिंग दोगुनी ऊंची है। यही वजह है कि ये काफी ऊंचा दिखता है।
एंटीलिया में एलिवेटर्स (लिफ्ट) मौजूद हैं। इनकी मदद से किसी भी फ्लोर पर जा सकते हैं। इसके अलावा यहां 168 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं।
एंटीलिया में एक भव्य मंदिर है, जहां अंबानी फैमिली पूजा-पाठ करती है। नीता अंबानी की IPL टीम जब भी ट्रॉफी जीतती है तो वे उसे सबसे पहले यहीं लाती हैं।