Hindi

भारत में कौन-सा राज्य सबसे ज्यादा वेतन देता है?

Hindi

1- उत्तर प्रदेश

Statista के डेटा के मुताबिक, आबादी के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश एवरेज मंथली सैलरी में टॉप पर है। यहां एवरेज सैलरी 20,730 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

2- पश्चिम बंगाल

एवरेज मंथली सैलरी के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है। इस राज्य की एवरेज मंथली सैलरी 20,210 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

3- महाराष्ट्र

देश का सबसे बड़ा औद्योगिक राज्य महाराष्ट्र इस मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां एवरेज मंथली सैलरी 20,110 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

4- बिहार

रोजगार के लिहाज से भारत के सबसे पिछड़े राज्यों में गिना जाने वाला बिहार एवरेज मंथली सैलरी के मामले में 20,210 रुपए के साथ चौथे नंबर पर है।

Image credits: freepik
Hindi

5-6 मध्य प्रदेश और राजस्थान

क्षेत्रफल में भारत के दो सबसे बड़े राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश एवरेज मंथली सैलरी के मामले में 19,960 रुपए के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर हैं।

Image credits: freepik
Hindi

7- तमिलनाडु

दक्षिण भारत के अहम राज्यों में शुमार तमिलनाडु एवरेज मंथली सैलरी के मामले में 19,600 रुपए के साथ सातवें नंबर पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

8- कर्नाटक

आईटी इंडस्ट्री का हब कर्नाटक एवरेज मंथली सैलरी के मामले में आठवें नंबर पर है। यहां ये 19,150 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

9- गुजरात

भारत का सबसे पश्चिमी राज्य गुजरात एवरेज मंथली सैलरी के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां ये 18,880 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

10- ओडिशा

ओडिशा राज्य एवरेज मंथली सैलरी के मामले में दसवें नंबर पर है। यहां AMS 18,790 रुपए है।

Image Credits: Getty