Statista के डेटा के मुताबिक, आबादी के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश एवरेज मंथली सैलरी में टॉप पर है। यहां एवरेज सैलरी 20,730 रुपए है।
एवरेज मंथली सैलरी के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है। इस राज्य की एवरेज मंथली सैलरी 20,210 रुपए है।
देश का सबसे बड़ा औद्योगिक राज्य महाराष्ट्र इस मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां एवरेज मंथली सैलरी 20,110 रुपए है।
रोजगार के लिहाज से भारत के सबसे पिछड़े राज्यों में गिना जाने वाला बिहार एवरेज मंथली सैलरी के मामले में 20,210 रुपए के साथ चौथे नंबर पर है।
क्षेत्रफल में भारत के दो सबसे बड़े राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश एवरेज मंथली सैलरी के मामले में 19,960 रुपए के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर हैं।
दक्षिण भारत के अहम राज्यों में शुमार तमिलनाडु एवरेज मंथली सैलरी के मामले में 19,600 रुपए के साथ सातवें नंबर पर है।
आईटी इंडस्ट्री का हब कर्नाटक एवरेज मंथली सैलरी के मामले में आठवें नंबर पर है। यहां ये 19,150 रुपए है।
भारत का सबसे पश्चिमी राज्य गुजरात एवरेज मंथली सैलरी के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां ये 18,880 रुपए है।
ओडिशा राज्य एवरेज मंथली सैलरी के मामले में दसवें नंबर पर है। यहां AMS 18,790 रुपए है।
बुढ़ापे में कैसी दिखेंगी ऐश्वर्या, दीपिका से प्रियंका तक, देखें PHOTOS
आफरीदी की बेटी की शादी में उमड़े क्रिकेटर, विदाई में भावुक हुए शाहिद
CA को पैसे दिए बिना घर बैठे कैसे फाइल करें ITR, जानें पूरी प्रॉसेस
1041 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं धोनी, जानें कहां से होती है Income