Hindi

आफरीदी की बेटी की शादी में उमड़े क्रिकेटर, विदाई में भावुक हुए शाहिद

Hindi

बेटी की शादी में भावुक हुए शाहिद आफरीदी, देखें PHOTOS

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा आफरीदी की शादी 7 जुलाई को कराची में नसीर नासिर संग हुई।

Image credits: instagram
Hindi

लाल लहंगे में खूबसूरत लगीं शाहिद आफरीदी की बेटी अक्सा

इस मौके पर अक्सा आफरीदी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बेटी को विदा करते समय शाहिद आफरीदी बेहद भावुक दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

बेटी की विदाई पर शाहिद आफरीदी ने लिखी भावुक पोस्ट

शाहिद ने लिखा- मेरी बेटी अक्सा! लगता है जैसे अभी की ही तो बात है, मैंने तुम्हें बांहों में उठाया था। उस दिन मैंने वादा किया था कि तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ूंगा।

Image credits: instagram
Hindi

आफरीदी ने लिखा- मेरा दिल हरदम तुम्हारे साथ

आफरीदी ने आगे लिखा- अब तुम अपनी जिंदगी का एक नया सफर शुरू करने जा रही हो। लेकिन मेरा दिल हरदम तुम्हारे साथ रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

आफरीदी ने लिखा- अल्लाह तुम दोनों पर अपना नूर बरसाए

शाहिद ने आगे लिखा- तुम्हारा पिता वो इंसान है, जिसने तुम्हें सबसे पहले और सबसे ज्यादा प्यार किया है। अल्लाह तुम दोनों पर अपना नूर बरसाए।

Image credits: instagram
Hindi

अक्सा आफरीदी की शादी में पहुंचे कई क्रिकेटर्स

अक्सा आफरीदी की शादी में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर पहुंचे। कप्तान बाबार आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी शादी में शरीक हुए।

Image credits: instagram
Hindi

शादी में आफरीदी के दामाद शाहीन आफरीदी भी नजर आए

इस मौके पर आफरीदी के दामाद शाहीन आफरीदी भी पहुंचे। शाहीन का निकाह आफरीदी की दूसरी बेटी अंशा आफरीदी से हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

5 बेटियों के पिता हैं शाहिद आफरीदी

बता दें कि शाहिद आफरीदी की 5 बेटियां हैं। इनमें सबसे बड़ी अक्शा हैं। इसके बाद अंशा, असमारा, अज्वा और अरवा आफरीदी हैं।

Image credits: instagram

CA को पैसे दिए बिना घर बैठे कैसे फाइल करें ITR, जानें पूरी प्रॉसेस

1041 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं धोनी, जानें कहां से होती है Income

Dhoni Family: धोनी की फैमिली में कौन-कौन? मिलिए माही के घरवालों से

जब तक न देख लें पोती का चेहरा, नहीं होती थी धीरुभाई अंबानी की सुबह