जब तक न देख लें पोती का चेहरा, नहीं होती थी धीरुभाई अंबानी की सुबह
धीरुभाई अंबानी पोती ईशा को कितना चाहते थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पोती का चेहरा देखे बिना वो सुबह की चाय तक नहीं पीते थे।
Business News Jul 06 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी की दादी कोकिलाबेन ने खुद किया था खुलासा
इस बात का खुलासा खुद ईशा अंबानी की दादी कोकिलाबेन ने 2018 में एक वीडियो में किया था।
Image credits: instagram
Hindi
कोकिलाबेन ने सुनाया था ईशा के बचपन से जुड़ा किस्सा
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कोकिलाबेन ने ईशा के बचपन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।
Image credits: instagram
Hindi
पोती का चेहरा देखे बिना नहीं होती थी धीरुभाई के दिन की शुरुआत
कोकिलाबेन के मुताबिक, ईशा जब 6 महीने की थी तो उसके दादा धीरूभाई अंबानी अपनी पोती का चेहरा देखे बिना कभी दिन की शुरुआत नहीं करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
पोती का चेहरा देखे बिना चाय तक नहीं पीते थे धीरुभाई
कोकिलाबेन ने बताया था कि धीरुभाई पोती ईशा अंबानी का चेहरा देखे बिना चाय तक नहीं पीते थे। ये चीज उनकी आदत में शुमार हो गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा और आकाश जुड़वा भाई-बहन
ईशा और उनके भाई आकाश वैसे तो जुड़वा हैं और दोनों का जन्म IVF से हुआ है। लेकिन ईशा अंबानी का जन्म आकाश से कुछ देर पहले हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेंड पियानो आर्टिस्ट हैं धीरुभाई अंबानी की पोती ईशा
ईशा अंबानी की बात करें तो उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रैजुएशन किया है। साथ ही ईशा एक ट्रेंड पियानो आर्टिस्ट भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी भी हैं जुड़वां बच्चों की मां
ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को पीरामल ग्रुप के अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी। ईशा अब जुड़वा बच्चों आदिया और कृष्णा की मां हैं।