Hindi

जब तक न देख लें पोती का चेहरा, नहीं होती थी धीरुभाई अंबानी की सुबह

धीरुभाई अंबानी पोती ईशा को कितना चाहते थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पोती का चेहरा देखे बिना वो सुबह की चाय तक नहीं पीते थे।

Hindi

ईशा अंबानी की दादी कोकिलाबेन ने खुद किया था खुलासा

इस बात का खुलासा खुद ईशा अंबानी की दादी कोकिलाबेन ने 2018 में एक वीडियो में किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कोकिलाबेन ने सुनाया था ईशा के बचपन से जुड़ा किस्सा

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कोकिलाबेन ने ईशा के बचपन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।

Image credits: instagram
Hindi

पोती का चेहरा देखे बिना नहीं होती थी धीरुभाई के दिन की शुरुआत

कोकिलाबेन के मुताबिक, ईशा जब 6 महीने की थी तो उसके दादा धीरूभाई अंबानी अपनी पोती का चेहरा देखे बिना कभी दिन की शुरुआत नहीं करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

पोती का चेहरा देखे बिना चाय तक नहीं पीते थे धीरुभाई

कोकिलाबेन ने बताया था कि धीरुभाई पोती ईशा अंबानी का चेहरा देखे बिना चाय तक नहीं पीते थे। ये चीज उनकी आदत में शुमार हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा और आकाश जुड़वा भाई-बहन

ईशा और उनके भाई आकाश वैसे तो जुड़वा हैं और दोनों का जन्म IVF से हुआ है। लेकिन ईशा अंबानी का जन्म आकाश से कुछ देर पहले हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंड पियानो आर्टिस्ट हैं धीरुभाई अंबानी की पोती ईशा

ईशा अंबानी की बात करें तो उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रैजुएशन किया है। साथ ही ईशा एक ट्रेंड पियानो आर्टिस्ट भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी भी हैं जुड़वां बच्चों की मां

ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को पीरामल ग्रुप के अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी। ईशा अब जुड़वा बच्चों आदिया और कृष्णा की मां हैं।

Image credits: instagram

बॉलीवुड की हीरोइन नहीं, एक बड़े नेता की पत्नी है ये खूबसूरत महिला

105 Cr की संपत्ति के मालिक हैं अजित पवार, बीवी के पास इतने Lac के गहने

किसी हीरोइन से कम नहीं Byju के फाउंडर की पत्नी, 4550 Cr की मालकिन

मिलिए गौतम अडानी की बहू से, खूबसूरती में अंबानी की बहू से कम नहीं