Hindi

किसी हीरोइन से कम नहीं Byju's की पत्नी दिव्या, 4550 करोड़ की मालकिन

दिव्या गोकुलनाथ बायजू रविंद्र की पत्नी हैं। साथ ही वो पति की एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी 'बायजू' की को-फाउंडर और डायरेक्टर भी हैं।

Hindi

36 साल की हैं Byju की पत्नी दिव्या गोकुलनाथ

दिव्या गोकुलनाथ का जन्म 1987 में बेंगलुरू में हुआ था। बायजू रविंद्रन और दिव्या गोकुलनाथ बिजनेस इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

माता-पिता की इकलौती संतान हैं दिव्या गोकुलनाथ

दिव्या के पिता नेफ्रोलॉजिस्ट थे, जो अपोलो अस्पताल में काम करते थे। वहीं, उनकी मां 'दूरदर्शन' में प्रोग्रामिंग एग्जीक्यूटिव थीं। दिव्या इनकी इकलौती संतान हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेंगलुरू से हुई दिव्या गोकुलनाथ की पढ़ाई

दिव्या की स्कूली पढ़ाई 'फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल' से हुई। इसके बाद उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया।

Image credits: instagram
Hindi

2007 में पहली बार Byju से मिलीं दिव्या

2007 में पढ़ाई पूरी करने के बाद दिव्या की पहली मुलाकात बायजू रवींद्रन से हुई। बायजू तब दिव्या के GRE एग्जाम के प्रिपरेशन इंस्ट्रक्टर थे।

Image credits: instagram
Hindi

पहली मुलाकात में ही दिव्या से काफी इम्प्रेस हुए बायजू

पहली मुलाकात में ही बायजू रविंद्रन दिव्या से काफी इम्प्रेस हुए। बायजू ने दिव्या गोकुलनाथ को टीचिंग लाइन में करियर बनाने की सलाह दी।

Image credits: instagram
Hindi

2008 में दिव्या ने टीचिंग का काम शुरू किया

बायजू की सलाह पर दिव्या ने 2008 में टीचिंग का काम शुरू किया। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और दोनों एक-दूज को डेट करने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

2009 में दिव्या ने बायजू रविंद्रन से की शादी

2009 में बायजू रविंद्रन और दिव्या गोकुलनाथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी के 4 साल बाद 2013 में दिव्या ने बेटे निश को जन्म दिया।

Image credits: instagram
Hindi

दो बच्चों की मां हैं दिव्या गोकुलनाथ

2020 में दिव्या गोकुलनाथ दोबारा मां बनीं और उन्होंने दूसरे बेटे निविन बायजू को जन्म दिया। बता दें कि Byju's की शुरुआत उन्होंने पति के साथ 2011 में की थी।

Image credits: instagram
Hindi

दिव्या के पास 4550 करोड़ की संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या गोकुलनाथ के पास करीब 4550 करोड़ की संपत्ति है। दिव्या Edtech इंडस्ट्री में टॉप कमाई करने वालों में शामिल हैं।

Image credits: instagram

मिलिए गौतम अडानी की बहू से, खूबसूरती में अंबानी की बहू से कम नहीं

ट्रेन हो गई लेट तो सिर्फ 100 रु में बुक करें रिटायरिंग रूम, जानें कैसे

सिर्फ 2 पिलर पर बसा है दुनिया का सबसे छोटा देश, देखें PHOTOS

पत्नी-बेटी संग अब इस नए घर में रहेंगे RRR स्टार राम चरण, जानें कीमत