ट्रेन हो गई लेट तो सिर्फ 100 रुपए में बुक करें रूम, जानें पूरी प्रॉसेस
रेलवे रिटायरिंग रूम की फैसेलिटी देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर मौजूद है। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन चेक करके भी बुक कर सकते हैं।
Business News Jul 04 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
ऐसे चेक करें रिटायरिंग रूम की अवेलेबिलिटी
किसी स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की अवेलेबिलिटी देखने के लिए https://www.rr.irctctourism.com/#/home इस पर क्लिक करें। यहां आपको PNR नंबर डालना होगा।
Image credits: IRCTC
Hindi
वेटिंग टिकट वाले नहीं बुक कर सकते रिटायरिंग रूम
अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो आप रिटायरिंग रूम बुक नहीं कर पाएंगे। हालांकि, RAC और कन्फर्म टिकट वाले ये रूम बुक कर सकते हैं।
Image credits: IRCTC
Hindi
रूम बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं
रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए सबसे पहले https://www.rr.irctctourism.com/#/home इस वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां 10 अंकों का PNR नंबर डाल सर्च करें।
Image credits: IRCTC
Hindi
अब IRCTC का लॉगिन-पासवर्ड भरें
इसके बाद आपको IRCTC का लॉगिन-पासवर्ड डालना होगा। अगर ये नहीं है तो गेस्ट यूजर लॉगिन पर क्लिक कर मेल आईडी और मोबाइल डालें।
Image credits: IRCTC
Hindi
रूम कहां चाहिए उसका सोर्स या डेस्टिनेशन चुनें
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें ट्रेन नंबर दिखेगा। इसके बाद कहां के लिए रूम चाहिए सोर्स या डेस्टिनेशन उसे सिलेक्ट करना होगा।
Image credits: IRCTC
Hindi
इसके बाद अपनी बुकिंग डिटेल्स भरें
इसके बाद अपनी बुकिंग डिटेल भरें। फिर नीचे दिए ऑप्शन Check Availability पर क्लिक करें।
Image credits: IRCTC
Hindi
रिटायरिंग रूम सेलेक्ट कर आगे बढ़ें
अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें रिटायरिंग रूम सेलेक्ट करें। फिर Proceed पर क्लिक करके रुकने वाले लोगों की डिटेल भरें।
Image credits: IRCTC
Hindi
Make Payment पर ऑनलाइन भुगतान करें
अब Make Payment पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर OTP आएगा। इसे भरने के बाद आपका रूम बुक हो जाएगा। चाहें तो इसका प्रिंट रख लें।