रेलवे रिटायरिंग रूम की फैसेलिटी देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर मौजूद है। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन चेक करके भी बुक कर सकते हैं।
किसी स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की अवेलेबिलिटी देखने के लिए https://www.rr.irctctourism.com/#/home इस पर क्लिक करें। यहां आपको PNR नंबर डालना होगा।
अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो आप रिटायरिंग रूम बुक नहीं कर पाएंगे। हालांकि, RAC और कन्फर्म टिकट वाले ये रूम बुक कर सकते हैं।
रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए सबसे पहले https://www.rr.irctctourism.com/#/home इस वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां 10 अंकों का PNR नंबर डाल सर्च करें।
इसके बाद आपको IRCTC का लॉगिन-पासवर्ड डालना होगा। अगर ये नहीं है तो गेस्ट यूजर लॉगिन पर क्लिक कर मेल आईडी और मोबाइल डालें।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें ट्रेन नंबर दिखेगा। इसके बाद कहां के लिए रूम चाहिए सोर्स या डेस्टिनेशन उसे सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद अपनी बुकिंग डिटेल भरें। फिर नीचे दिए ऑप्शन Check Availability पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें रिटायरिंग रूम सेलेक्ट करें। फिर Proceed पर क्लिक करके रुकने वाले लोगों की डिटेल भरें।
अब Make Payment पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर OTP आएगा। इसे भरने के बाद आपका रूम बुक हो जाएगा। चाहें तो इसका प्रिंट रख लें।