Hindi

पत्नी-बेटी संग अब इस नए घर में रहेंगे RRR स्टार राम चरण, जानें कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण का यह आलीशान बंगला हैदराबाद में है। इस बंगले की कीमत 30 करोड़ रुपए है।

Hindi

जुबली हिल्स में स्थित है रामचरण तेजा का बंगला

बता दें कि जुबली हिल्स हैदराबाद का पॉश इलाका है, जहां विजय देवरकोंडा, नागार्जुन, महेश बाबू और प्रभास जैसे सुपरस्टार रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

25 हजार वर्गफीट में फैला है राम चरण का बंगला

रामचरण का ये आलीशान बंगला करीब 25 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में फैला है। इस बंगले को तरुण टहिलियानी ने डिजाइन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

बंगले में पर्सनल जिम और स्विमिंग पूल

बंगले में सभी मॉर्डर्न फैसेलिटीज मौजूद हैं। घर में एक टेनिस कोर्ट है। इसके अलावा उनका पर्सनल जिम और स्विमिंग पूल भी मौजूद है।

Image credits: instagram
Hindi

राम चरण के घर के अंदर एक बड़ा-सा गार्डन

घर के चारों तरफ हरियाली बिखरी हुई है। बंगले के अंदर ही एक बड़ा-सा गार्डन भी है, जहां काफी ग्रीनरी देखने को मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

राम चरण के बंगले में एक भव्य मंदिर

इस बंगले में एक भव्य मंदिर है, जहां राम चरण अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ करते हैं। बता दें कि एक्टर बेहद धार्मिक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1370 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं रामचरण

राम चरण की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 1370 करोड़ की संपत्ति है। एक्टर का हैदराबाद के अलावा मुंबई में भी आलीशान घर है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों के अलावा इन सोर्स से कमाते हैं राम चरण

राम चरण की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि दूसरे सोर्सेज भी हैं। वे एयरलाइन कंपनी, पोलो राइडिंग क्लब और प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लग्जरी कारों का शौकीन है RRR स्टार

रामचरण लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में एस्टन मार्टिन, BMW-7 सीरिज, मर्सडीज बेंज एस क्लास, रेंज रोवर वोग जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

उपासना कमिनेनी से हुई राम चरण की शादी

राम चरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की।

Image credits: instagram

31350 हाथियों के बराबर भारी है दुनिया का सबसे बड़ा जहाज, देखें PHOTO

9 रहस्य: कहीं उल्टा बहता झरना तो कहीं अपने आप पहाड़ चढ़ती हैं गाड़ियां

एक रात में 100 करोड़ से ज्यादा कमाती है ये महिला, जानें कौन है ये?

जानें कौन हैं वंदे भारत के 6 सबसे बिजी रूट, रोचक Facts