Hindi

मिलिए गौतम अडानी की बहू से, खूबसूरती में अंबानी की बहू से कम नहीं

गौतम अडानी के परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली में पत्नी के अलावा दो बेटे, बहू और एक पोती हैं। अडानी की बहू का नाम परिधि है।
 

Hindi

परिधि से हुई है अडानी के बड़े बेटे करन की शादी

गौतम अडानी के बड़े बेटे का नाम करन है। करन की शादी देश के मशहूर कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है।

Image credits: Facebook
Hindi

10 साल पहले हुई थी परिधि-करन अडानी की शादी

गौतम अडानी के बेटे करन और परिधि की शादी 13 फरवरी, 2013 को हुई थी। इनकी शादी में नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Image credits: Facebook
Hindi

बेटी अनुराधा की मां हैं अडानी की बहू परिधि

शादी के तीन साल बाद 2016 में गौतम अडानी की बहू परिधि ने बेटी को जन्म दिया। अडानी की पोती का नाम अनुराधा है।

Image credits: Facebook
Hindi

पेशे से कॉर्पोरेट वकील हैं गौतम अडानी की बहू

अडानी की बहू परिधि पेशे से कॉर्पोरेट वकील है। वो अपने पिता की फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास के लिए काम करती हैं।

Image credits: google
Hindi

कॉर्पोरेट घरानों को लीगल एडवाइस देती हैं परिधि

परिधि के पिता की फर्म बड़े-बड़े कॉर्पोरेट घरानों को लीगल एडवाइस की सर्विस मुहैया कराती है।

Image credits: pti
Hindi

34 साल की हैं गौतम अडानी की बहू परिधि

परिधि का जन्म 12 जून, 1989 को मुंबई में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई।

Image credits: linkedin
Hindi

मुंबई और स्विट्जलैंड से पढ़ी हैं परिधि अडानी

परिधि ने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में ग्रैजुएशन किया। इसके अलावा उन्होंने स्विट्जरलैंड के इंस्टिट्यूट विला पियरेफू से भी डिग्री ली है।

Image credits: Facebook
Hindi

3 साल पहले परिधि ने खरीदा था 37 करोड़ का घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिधि और उनके पिता ने 2020 में मुंबई के वर्ली में करीब 4.5 मिलियन डॉलर (37 करोड़) में एक सी-व्यू फ्लैट खरीदा था।

Image credits: Facebook

ट्रेन हो गई लेट तो सिर्फ 100 रु में बुक करें रिटायरिंग रूम, जानें कैसे

सिर्फ 2 पिलर पर बसा है दुनिया का सबसे छोटा देश, देखें PHOTOS

पत्नी-बेटी संग अब इस नए घर में रहेंगे RRR स्टार राम चरण, जानें कीमत

31350 हाथियों के बराबर भारी है दुनिया का सबसे बड़ा जहाज, देखें PHOTO