शरद पवार के भतीजे अजित पवार करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। 2019 के चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अजित पवार के पास करीब 105 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी के पास भी काफी प्रॉपर्टी है।
अजित पवार ने बताया था कि उनके पास 3 कारें, 2 ट्रैक्टर और 4 ट्राली हैं। साथ ही उनके पास कई जमीन है, जिनकी कीमत 50 करोड़ रुपए है।
इसके साथ ही अजित पवार के पास करीब 13 लाख 90 हजार रुपए के जेवरात हैं। इसमें सोने-चांदी के गहने शामिल हैं।
वहीं, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 61 लाख 56 हजार रुपए के गहने हैं। इसके अलावा अजित पवार की पत्नी के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
सुनेत्रा पवार के पास पास होंडा एकॉर्ड, होंडा CRV, इनोवा Crysta, टोयोटा Camry, एक बाइक और ट्रैक्टर भी है।
बता दें कि अजित पवार ने चाचा शरद पवार से बगावत की और 2 जुलाई को शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार में डिप्टी सीएम बन गए।
अजित पवार के साथ कई नेता भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। इनमें छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, धर्मराव अतराम, आदित्या तटकरे, अनिल पाटिल के नाम शामिल हैं।
किसी हीरोइन से कम नहीं Byju के फाउंडर की पत्नी, 4550 Cr की मालकिन
मिलिए गौतम अडानी की बहू से, खूबसूरती में अंबानी की बहू से कम नहीं
ट्रेन हो गई लेट तो सिर्फ 100 रु में बुक करें रिटायरिंग रूम, जानें कैसे
सिर्फ 2 पिलर पर बसा है दुनिया का सबसे छोटा देश, देखें PHOTOS