Hindi

बॉलीवुड की हीरोइन नहीं, एक बड़े नेता की पत्नी है ये महिला

देवेन्द्र फडणवीस का पूरा नाम देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस है। उनकी शादी नागपुर की रहने वाली सिंगर और एक्ट्रेस अमृता रानाडे से हुई है।

Hindi

44 साल की हैं देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता

अमृता का जन्म 9 अप्रैल, 1979 को नागपुर के मशहूर डॉक्टर चारु रानाडे और डॉ. शरद रानाडे के घर हुआ।
 

Image credits: instagram
Hindi

दोनों के एक करीबी के घर हुई थी देवेन्द्र-अमृता की मुलाकात

देवेन्द्र फडणवीस से अमृता की पहली मुलाकात दोनों के एक करीबी शैलेष जोगलेकर के घर पर हुई थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं।

Image credits: instagram
Hindi

देवेन्द्र फडणवीस को काजोल की तरह लगती हैं अमृता

पहली मुलाकात में देवेन्द्र फडणवीस ने अमृता से कहा था कि वो उन्हें एक्ट्रेस काजोल की तरह लगती हैं। काजोल फडणवीस की फेवरेट एक्ट्रेस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दिसंबर, 2005 में हुई देवेन्द्र-अमृता की शादी

अमृता और देवेन्द्र ने दिसंबर, 2005 में शादी कर ली। इनकी शादी सबसे हटके थी। दोनों ने शादी में नागपुर की झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों को बुलाया था।

Image credits: instagram
Hindi

शादी के 2 साल बाद बेटी दिविजा की मां बनी अमृता फडणवीस

शादी के दो साल बाद 2007 में अमृता फडणवीस मां बनीं और उन्होंने बेटी दिविजा को जन्म दिया। दिविजा अब 16 साल की हो चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी हैं अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस फिल्म 'जय गंगाजल' के गाने 'सब धन माटी' गाया है। 2020 में अमृता ने एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए 'अलग मेरा ये रंग है' गाना भी गाया।

Image credits: instagram
Hindi

'फिर से' है अमृता फडणवीस का पहला म्यूजिक वीडियो

अमृता फडणवीस का पहला म्यूजिक वीडियो 'फिर से' है, जिसे अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था। इस एलबम को एक दिन में 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे।

Image credits: instagram
Hindi

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर चुकीं अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस मई, 2022 में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर रैम्प वॉक कर चुकी हैं। इस दौरान वो स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लगी थीं।

Image Credits: instagram